15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव गयी युवा मोरचा की टोली

12बीएचयू-4-बड़कागांव जाते मोरचा कार्यकर्ता.कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल सन्नी ने सीट पर दावेदारी का दिया संकेत.भुरकुंडा.बड़कागांव में रविवार को आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल ग्रामीण क्षेत्र से भारतीय जनता युवा मोरचा के युवाओं की टोली रवाना हुई. युवाओं का नेतृत्व मोरचा के पतरातू प्रखंड […]

12बीएचयू-4-बड़कागांव जाते मोरचा कार्यकर्ता.कार्यकर्ता सम्मेलन में हुए शामिल सन्नी ने सीट पर दावेदारी का दिया संकेत.भुरकुंडा.बड़कागांव में रविवार को आयोजित भाजपा के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर, बासल ग्रामीण क्षेत्र से भारतीय जनता युवा मोरचा के युवाओं की टोली रवाना हुई. युवाओं का नेतृत्व मोरचा के पतरातू प्रखंड अध्यक्ष सन्नी प्रसाद कुशवाहा ने किया. करीब दो सौ मोटरसाइकिल पर सवार युवा अलग-अलग स्थानों से एक जगह जुटे थे. रवाना होने से पूर्व सन्नी प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि पूरे बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में मोरचा को मजबूत करना मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बड़कागांव सीट पर दावेदारी का भी संकेत दिया. बड़कागांव जानेवालों में मोरचा के सागर दांगी, धनराज कुशवाहा, बन्नू महतो, जितेंद्र, लखित, संदीप, पंचम, चुरामन, अरुण, राजेश, अली, सोनू, कौशल, यमुना, मनोज, रामदीप, विकास, शिव प्रसाद, उपेंद्र, मुसलिम, रोशन, मोहन, भूपति, कुलदीप, अजीत, चमन, सुबोध, राजा, सुनील, अजय, पंकज, भोला, भूलेंद्र, पंचम, सागर, बालेश्वर, मनीलाल, दिनेश्वर, विनोद, राजेश, सुनील, मंटू, बबलू, प्रकाश, उदित, विजय, प्रभु, मदन, पवन, उमेश, मलकू, शंभु, प्रमोद, बिट्टू, केशव, राजेंद्र, राजेश, चितरंजन, बसंत, अनूज, कीर्ति, मुनेश, सोनू, छत्तीस, राजेंद्र, गोपाल, पिंटू, खगेंद्र, टुन्नू आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें