रामगढ़ : झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन का सम्मेलन औद्योगिक क्षेत्र मरार स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता किस्टो बेदिया ने की. मुख्य रूप से सीएमडब्लूयू नेता नरेश प्रसाद, भाकपा जिला सचिव साबिर अंसारी व झाअमयू के जिला सचिव विजयनंदन मिश्रा उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि यूनियन की मजबूती ही कामगारों को अधिकार दिलाने का हथियार है.
सम्मेलन में सर्वसम्मति से शाखा कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष विजेंद्र ठाकुर, उपाध्यक्ष धनेश्वर महतो, सचिव किस्टो बेदिया, सह-सचिव आबिद अंसारी व कोषाध्यक्ष मनु बेदिया को बनाया गया. मौके पर एआइवाइएफ के जिलाध्यक्ष सुजीत कुमार मिंटू, ललकु करमाली, नरेश मुंडा, कलू महतो, राजू महतो, महेश बेदिया, नागेश्वर बेदिया, रामाशंकर सिंह, विनोद महतो, गणेश बेदिया, कृष्णा प्रसाद, चंद्रिका महतो, राजेश बेदिया, मनोज बेदिया, रामकिशोर बेदिया, जयप्रकाश ठाकुर, समुउल्लाह अंसारी, हरेंद्र सिंह, बालेश्वर बेदिया, विक्रम सिंह, कुकेश्वर महतो, आबिद अंसारी, गफ्फार अंसारी, महेश यादव, गंधोरी महली, धीरेंद्र महतो, पंकज सिंह, राजा राम शर्मा आदि उपस्थित थे.