अरगडा : सरस्वती विद्या मंदिर सिरका अरगडा में शुक्रवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. बारहवीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गयी. विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव व सीसीएल अधिकारी विमल कुमार को भी विद्यालय परिवार की ओर से विदाई दी गयी. विमल कुमार का महाप्रबंधक कार्यालय अरगडा से सीसीएल हेड क्वार्टर रांची स्थानांतरण हो गया है.
विमल कुमार ने भी अपने विचार रखे. विद्यालय के प्रधानाचार्य कुमार विमलेश तिवारी ने भी विद्यालय छोड़ रहे छात्र -छात्राओं को बेहतर मुकाम हासिल करने और अपने माता-पिता के साथ साथ देश का नाम गौरव बढ़ाने की बात कही.
प्रधानाचार्य ने विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव विमल कुमार के योगदान की भी सराहना की. विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य श्री तिवारी ने विमल कुमार को स्मृति चिह्न भेंट किया.मौके पर आचार्य विजय पांडेय, मुरलीधर पाठक, संजय कुमार भूपेश मणि तिवारी, आरएन तिवारी, श्रीराम शर्मा, विश्वनाथ दुबे, कुंजलाल प्रजापति, नवलेश सिंह उपस्थित थे.