8बीएचयू-4-शो रूम का उदघाटन करते अतिथि.भुरकुंडा. बिरसा चौक भुरकुंडा में शुक्रवार को सैमसंग स्मार्ट प्लाजा शोरूम (पूजा एजेंसी) का उदघाटन मुख्य अतिथि बरका-सयाल सीसीएल के जीएम आइसी मेहता, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह व पूनम देवी ने किया. अतिथियों ने कहा कि भुरकुंडा कोयलांचल में ऐसे शोरूम खुलने से ग्राहकों को उनकी पसंदीदा वस्तुओं के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. भुरकुंडा अब बड़ा व्यापारिक सेंटर बनते जा रहा है. यह क्षेत्र के विकास के लिए शुभ संकेत है. शोरूम के संचालक प्रदीप साहू ने कहा कि शोरूम में मोबाइल, एसी, वाशिंग मशीन, एलइडी टीवी, माइक्रो ओवेन, कैमरा आदि सामान उचित मूल्यों पर उपलब्ध कराये गये हैं. मौके पर बीओआइ के मैनेजर कालिका साह, सैमसंग कंपनी के दीपक कुमार, सुखदेव प्रसाद, अजय मेहता, मिंटू प्रसाद, विनय मेहता, शैली टोप्पो, किरण रतन, अर्जुन मित्र, राजू कुमार, मोइन, कुलदीप प्रसाद, नरेश जायसवाल, ललन सिंह, विनय सिंह, विजयंत कुमार आदि उपस्थित थे.
सैमसंग स्मार्ट प्लाजा शोरूम का उदघाटन
8बीएचयू-4-शो रूम का उदघाटन करते अतिथि.भुरकुंडा. बिरसा चौक भुरकुंडा में शुक्रवार को सैमसंग स्मार्ट प्लाजा शोरूम (पूजा एजेंसी) का उदघाटन मुख्य अतिथि बरका-सयाल सीसीएल के जीएम आइसी मेहता, एसओसी सैयद विलायतुल्लाह व पूनम देवी ने किया. अतिथियों ने कहा कि भुरकुंडा कोयलांचल में ऐसे शोरूम खुलने से ग्राहकों को उनकी पसंदीदा वस्तुओं के लिए बाहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement