रामगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया. फोन के माध्यम से लोगों द्वारा की गयी शिकायत एवं मांगी गयी जानकारी का भी जायजा लिया. जिला नियंत्रण कक्ष के बाद श्री सिंह ने वाहन कोषांग का निरीक्षण किया.
Advertisement
सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहने का दिया गया निर्देश
रामगढ़ : विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न कोषांगों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान श्री सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सातों दिन 24 घंटे सक्रिय रहने का निर्देश दिया. फोन के माध्यम से लोगों द्वारा की गयी […]
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से कोषांग में हो रहे कार्यों का जायजा लिया. श्री सिंह ने पदाधिकारियों से विधानसभा चुनाव के लिए जब्त किये गये वाहनों की संख्या की जानकारी ली. चुनाव कार्य के लिए ससमय वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने चुनाव के दौरान वाहनों के पार्किंग के लिए रामगढ़ कॉलेज एवं फुटबॉल मैदान में हो रही व्यवस्था का भी जायजा लिया.
आठ दिसंबर तक निश्चित रूप से सारे वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने काे कहा. वाहन कोषांग के बाद श्री सिंह ने मीडिया कोषांग का निरीक्षण किया. उन्होंने 22 व 23 विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा किये जा रहे प्रचार प्रसार एवं पेड न्यूज के मामलों पर विशेष रूप से ध्यान देने काे कहा. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त के साथ जिले के वरीय पदाधिकारी भीशामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement