हेडिंग-सोनिया-राहुल को विजयी बनायें कटाक्ष करना आसान है, काम करना मुश्किल दो माह से चुप्पी साधे हुए हैं मोदी फोटो फाइल 3आर-ई-मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेता , 3आर-एफ-शपथ लेते सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता,3आर-जी-बोलते वीके हरि प्रसाद, 3आर-एच- बोलते मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, 3आर-आई- बोलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत.रामगढ़. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौन मोहन कहने वाले नरेंद्र मोदी सता संभालने के दो माह बाद भी नहीं बोल रहे हैं. किसी पर कटाक्ष करना आसान होता है. उसे करके दिखाना कठिन है. उक्त बातें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव सह राज्यसभा सांसद सह प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद ने रविवार को कही. वे रामगढ़ के गुरुनानक ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पहले बजट का नतीजा आनेवाले पांच वर्ष में देखने को मिलेगा. इससे अमीर-गरीब की खाई बढ़ेगी. देश के विकास को लेकर तमाम बदलाव कांग्रेस की देन है. उन्होंने कहा कि झारखंड के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोनिया-राहुल को मजबूत करने की जरूरत है. जनता से रिश्ता मजबूत करने का माध्यम है जनसंवाद : सुखदेव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखेदव भगत ने कहा कि विधानसभा चुनाव में दो माह का समय है. इस समय का सदुपयोग करना है. नेतृत्व के निर्देश पर जनसंवाद व जनसंपर्क कर जनता से रिश्ता कायम करना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में होना व कांग्रेसी होना दोनों अलग बात है. कांग्रेस का मतलब सोनिया के हाथों को मजबूत करना है. मौकापरस्त की कांग्रेस में कोई जगह नहीं है. अच्छे दिन का नारा गलत निकला : योगेंद्र मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि भाजपा का अच्छे दिन का नारा गलत निकला. जिस प्रकार जनता ने वाजपेयी के शासन के बाद पार्टी को सता से बाहर का रास्ता दिखाया है, उसी प्रकार मोदी को भी बाहर का रास्ता दिखायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गंठबंधन की सरकार है. गंठबंधन को छोड़ कर कांग्रेस को चुनाव मैदान में आना चाहिए. इससे प्रदेश में कांग्रेस 40 सीटें जीत कर सरकार बनायेगी. कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्देश्य पूरा होगा : राजेंद्र मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सह कांग्रेस महासचिव जिस उद्देश्य से सम्मेलन में आये हैं, वह कार्यकर्ताओं द्वारा पूरा किया जायेगा. रामगढ़ कोयलांचल क्षेत्र है. इसके विकास की नींव स्व इंदिरा गांधी ने रखी थी. पतरातू में 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए टेंडर निकाला गया है. इससे रामगढ़ व पतरातू के बेरोजगार युवक -युवतियों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ताकत कार्यकर्ताओं से है. इसे और मजबूत करना है. कई लोगों ने संबोधित किया : सभा को जिला प्रभारी शमशेर आलम, शहबाज अहमद, संजयलाल पासवान, शहजादा अनवर, सीपी संतन, पंकज तिवारी, चितरंजन चौधरी,रियाज अहमद, इमाम अंसारी, अकलू राम बेदिया, रणधीर गुप्ता, संतोष साव, शंभुनाथ झा आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर सुरेंद्र राय, पंकज मिश्रा, खोेगेंद्र साव, भीम प्रसाद साहू, अरुण कुमार सिन्हा, मुकेश यादव, संजय साव, जकाउल्लाह, विरेंद्र सिंह, गुलजार अंसारी, श्याम सिंह, उमेश सिंह, जे पाठक, केडी मिश्रा, दीपक सिंह, डॉ सिराज, परमानंद प्रसाद आदि मौजूद थे. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने की. संचालन शांतनु मिश्रा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार यादव ने किया. विभिन्न दलों के लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता सम्मेलन में विभिन्न दलों के लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद को सम्मानित किया.
BREAKING NEWS
लीड)कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन में बीके हरिप्रसाद ने कहा,
हेडिंग-सोनिया-राहुल को विजयी बनायें कटाक्ष करना आसान है, काम करना मुश्किल दो माह से चुप्पी साधे हुए हैं मोदी फोटो फाइल 3आर-ई-मंच पर मौजूद कांग्रेसी नेता , 3आर-एफ-शपथ लेते सम्मेलन में मौजूद कार्यकर्ता,3आर-जी-बोलते वीके हरि प्रसाद, 3आर-एच- बोलते मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह, 3आर-आई- बोलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत.रामगढ़. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को मौन मोहन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement