3बीएचयू-10-बैठक में जुटे संघ के लोग.सौंदा डी शाखा कमेटी का पुनर्गठन, 11 को धरना.भुरकुंडा.सौंदा डी स्थित कैंटीन में अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बैठक संजय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों को संगठित होने की जरूरत है. मजदूरों को उनके वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. सुरक्षा संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभिन्न मांगों को लेकर 11 अगस्त को सौंदा डी में पीओ ऑफिस के समक्ष धरना दिया जायेगा. बैठक में सौंदा डी शाखा कमेटी का पुनर्गठन किया गया. इसमें कार्यकारी अध्यक्ष बासुदेव प्रसाद महतो, सह सचिव अनिल कुमार सिंह, सह संगठन मंत्री नंदकिशोर शर्मा चुने गये. मनोज मुंडा को सदस्य बनाया गया. बैठक में रिजनल सचिव सतीश सिन्हा, एरिया अध्यक्ष मुन्ना श्रीवास्तव, गुरुदयाल ठाकुर, दिलीप दांगी, सुरेश सिंह, बासुदेव प्रसाद, रामजीत सिंह, वीरेंद्र टेटे, राधिका सिंह, दीपक कुमार, मनोज कुमार, महेंद्र करमाली, किशुन राम, सूबेदार, विपिन सिंह, निरंजन सिंह, दीपक दुबे, कैलाश राजभर, मंगरा उरांव, रंजीत राम उपस्थित थे. दूसरी ओर, आजसू ने भुरकुंडा कार्यालय में बैठक कर भुरकुंडा कोलियरी प्रबंधन को पूर्व में सौंपे गये मांग पत्र पर चर्चा की. कहा कि यदि प्रबंधन मांगों को पूरा नहीं करता है, तो आंदोलन शुरू किया जायेगा. जवाहर नगर पंचायत के बोनर धौड़ा व ऊपर धौड़ा के जले ट्रांसफारमर को भी बदलने की मांग सीसीएल प्रबंधन से की गयी. बैठक में कामेश्वर मेहता, प्रभात दास, राजीव रंजन, एनके राय, मनोज झा, श्यामसुंदर प्रसाद, सुधीर सिंह, राजेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.
प्रबंधन के खिलाफ एकजुट हों मजदूर : रोशन
3बीएचयू-10-बैठक में जुटे संघ के लोग.सौंदा डी शाखा कमेटी का पुनर्गठन, 11 को धरना.भुरकुंडा.सौंदा डी स्थित कैंटीन में अखिल झारखंड श्रमिक संघ की बैठक संजय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष रोशनलाल चौधरी ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ मजदूरों को संगठित होने की जरूरत है. मजदूरों को उनके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement