* जीआरपी के जवानों के समक्ष हुआ दुर्व्यवहार
* जीआरपी पीपी में नहीं था कोई अधिकारी
* युवती ने रामगढ़ एसपी से लगायी गुहार
रामगढ़ : रामगढ़ रेलवे बुकिंग काउंटर इन दिनों टिकट के अवैध कारोबारियों के चंगुल में है. अब अवैध कारोबारी तत्काल में टिकट कटाने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी करने लगे हैं. शुक्रवार को टिकट के अवैध कारोबारियों ने तत्काल में टिकट कटाने गयी लोहार टोला निवासी पूजा अग्रवाल के साथ दुर्व्यवहार किया. उसके हाथ से बुकिंग स्लिप व पहचान पत्र की कॉपी लेकर फाड़ दिया.
इस दौरान अवैध कारोबारी ने युवती का हाथ खींच कर टिकट काउंटर से खींच कर बाहर निकाल दिया. इससे पूजा की कलाई कट गयी. युवती का कहना है कि यह घटना स्टेशन मास्टर, बुकिंग क्लर्क व जीआरपी के दो जवानों के समक्ष हुई, लेकिन किसी ने टिकट के अवैध कारोबारियों को कुछ नहीं कहा. पूजा का कहना है कि गत 24 मई को भी तत्काल टिकट लेने के क्रम में अवैध कारोबारी के साथ बकझक हुई थी.
* एसपी के आदेश के बाद लिया आवेदन
पूजा ने मामले की सूचना देने जब सरकारी रेल पुलिस रामगढ़ पीपी पहुंची, तो वहां कोई भी अधिकारी नहीं थे. इसके बाद पूजा अपने परिजनों के साथ रामगढ़ एसपी अनीश गुप्ता से गुहार लगायी. एसपी श्री गुप्ता ने तत्काल रामगढ़ थाना पुलिस के एक अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ पूजा को रामगढ़ रेलवे स्टेशन भेजा. इसके बाद रेल पुलिस ने पूजा का आवेदन लिया. इसमें दुर्व्यवहार करने वाले टिकट के अवैध कारोबारी का नाम विकास नगर निवासी अरुण कुमार (पिता भत्तू राय) बताया गया है. आवेदन पर घटना के समय मौजूद दो गवाहों ने भी हस्ताक्षर किये हैं.
* स्टेशन मास्टर व बुकिंग क्लर्क पर होगी विभागीय कार्रवाई
रांची डिवीजन के डीआरएम ने फोन पर बताया कि युवती द्वारा की गयी प्राथमिकी की कॉपी में अगर स्टेशन मास्टर व बुकिंग क्लर्क का नाम होगा, तो उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. रेल पुलिस पीपी के प्रभारी मिथिलेश आनंद ने कहा कि घटना स्थल पर मौजूद जीआरपी के दोनों सिपाहियों ने घटना का विरोध नहीं किया, उन्हें निलंबित करते हुए उच्चधिकारियों को विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.