भदानीनगर : विधायक मद से भदानीनगर क्षेत्र के कई गांवों में विकास कार्यों का शिलान्यास हुआ. पाली में बैजनाथ बेदिया के घर से बजरंग बली मंदिर तक दो लाख से पीसीसी, सुद्दी में भादो बेदिया के घर से बेदिया श्मशान तक दो लाख की लागत से पीसीसी पथ, चिकोर गांव में करमाली टोला देवी मंडप के सामने दो लाख से पीसीसी पथ का शिलान्यास विधायक प्रतिनिधि अंबा प्रसाद ने किया.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, रवींद्र साव, शहजादा तालिम, अंजन प्रसाद, बारिक अंसारी, मुनेश्वर बेदिया, अनंत सिंह, तापेश्वर बेदिया, गोपाल करमाली, विजय बेदिया, बिरसा बेदिया, जगदीश सिंह, रीमा देवी, मानती देवी, अब्दुल कलाम, चंद्रदेव करमाली, मुख्तार अंसारी, मुबारक अंसारी, बिराजो देवी, सुनीता देवी उपस्थित थे.