13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….आश्रित को मिली नौकरी

युगेश्वर राम का निधन शनिवार की सुबह अपोलो में हो गया था.2बीएचयू-20-नियुक्ति पत्र देते पीओ, साथ में यूनियन नेता.उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के सयाल परियोजना में टंडेल पद पर कार्यरत युगेश्वर राम के आश्रित बड़े पुत्र अमित कुमार रवि को नौकरी के लिए प्रोविजनल प्रमाण पत्र दिया है. 20 हजार रुपये भी दिये गये. युगेश्वर […]

युगेश्वर राम का निधन शनिवार की सुबह अपोलो में हो गया था.2बीएचयू-20-नियुक्ति पत्र देते पीओ, साथ में यूनियन नेता.उरीमारी. सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र के सयाल परियोजना में टंडेल पद पर कार्यरत युगेश्वर राम के आश्रित बड़े पुत्र अमित कुमार रवि को नौकरी के लिए प्रोविजनल प्रमाण पत्र दिया है. 20 हजार रुपये भी दिये गये. युगेश्वर राम की मौत शनिवार की सुबह अपोलो अस्पताल रांची में इलाज के दौरान हो गयी. वह 20 जुलाई को ड्यूटी के दौरान घायल हो गये थे. बताया गया कि युगेश्वर सुबह पाली ड्यूटी में सयाल के खदान संख्या तीन के पास बिजली के तरत से सट रहे पेड़ की टहनी को काटने के लिए पेड़ पर चढ़े थे. वह पेड़ से गिर पड़े थे. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गांधीनगर अस्पताल रेफर किया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के अपोलो अस्पताल रेफर किया गया था. अस्पताल में शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गयी. प्रोविजनल पत्र देने के मौके पर पीओ उमाशंकर सिंह, एसओपी भीएसपी सिन्हा, राजेश कैमी, आइडीपी सिंह, यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन के क्षेत्रीय सचिव विंध्याचल बेदिया, जेपीएन सिन्हा, राम विलास यादव, सदानंद सिंह, आरकेएमयू के मोती सिंह, जेएमएस के एचआर रवि व एनसीओइए के प्रभु पासवान आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें