गोला : गोला प्रखंड के किसान उच्च विद्यालय डभातू में सोमवार को विद्यालय भवन की छत ढलाई की गयी. इसका प्रारंभ मुख्य अतिथि गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि प्रमुख जलेश्वर महतो ने किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा भवन की कमी को पूरा करने की मांग की गयी थी.
जिसे विधायक मद से भवन देकर पूरा किया गया. शिक्षा के विकास में आगे भी कोई कमी होने पर उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा. विद्यालय भवन का निर्माण 12 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है. मौके पर सांसद ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया. साथ ही स्व कार्तिक महथा के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने मनसा मंदिर डभातू का निरीक्षण कर मंदिर निर्माण में सहयोग करने की बात कही. इससे पूर्व बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया.
मंच संचालन टेकलाल महतो व समापन भाषण सचिव महावीर महथा ने किया. मौके पर समाजसेवी चंदर महतो, दिनेश महतो, नित्यानंद महतो, अशोक कुमार, जगत महतो, फागू महतो, अनीता महतो, सुमित्रा देवी, ललिता देवी, मंजू देवी, कुलदीप महथा, हरिराम प्रसाद, निहार रंजन, अखिलेश महथा आदि मौजूद थे.