रजरप्पा : रजरप्पा थाना क्षेत्र के बोरोबिंग गांव के रुगड़ी टोला में भुनू मुंडा हत्याकांड में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस घटना की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस कामयाब हो गयी है. हत्या के आरोपी दिनेश मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. इस संदर्भ में थाना प्रभारी लीलेश्वर महतो ने बताया दिनेश मुंडा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
उसने बताया कि तीन हजार रुपया की खातिर उसने भुनू मुंडा की हत्या कर दी. उसने पुलिस को बताया कि भुनू मुंडा अपने घर के तालाब के भीड़ के समीप सोया हुआ था. पिछले कई दिनों से दिनेश भुनू से किसी काम के लिये तीन हजार रुपया मांग रहा था. नहीं देने पर उसके साथ बकझक हुई. इसके बाद वह भुनू मुंडा के साथ हाथापाई कर उसे कुएं में धकेल दिया. जिससे उसकी मृत्यु हो गयी. पुलिस ने 16 जुलाई को शव को कुएं से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था. मृतिका की पत्नी लालो देवी ने रजरप्पा थाना में मामला दर्ज कराया था.