गिद्दी (हजारीबाग) : सीसीएल प्रबंधन से जमीन नहीं मिलने के कारण गिद्दी की महत्वाकांक्षी पेयजलापूर्ति योजना अधर में है. हजारीबाग पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अरगडा जीएम को पत्र लिख कर तत्काल जमीन देने की मांग की है, लेकिन प्रबंधन इस पर विभाग को कोई जवाब नहीं दे रहा है. इस वजह से इसकी कागजी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है. पीएचइडी विभाग का कहना है कि जमीन मिलेगी, तभी इस योजना के लिए निविदा निकाली जायेगी.
Advertisement
सीसीएल प्रबंधन से जमीन नहीं मिलने के कारण पेयजलापूर्ति योजना अधर में
गिद्दी (हजारीबाग) : सीसीएल प्रबंधन से जमीन नहीं मिलने के कारण गिद्दी की महत्वाकांक्षी पेयजलापूर्ति योजना अधर में है. हजारीबाग पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अरगडा जीएम को पत्र लिख कर तत्काल जमीन देने की मांग की है, लेकिन प्रबंधन इस पर विभाग को कोई जवाब नहीं दे रहा है. इस वजह से इसकी […]
जानकारी के अनुसार, गिद्दी व रैलीगढ़ा की पांच पंचायतों के हजारों घरों में करोड़ों की लागत से पेयजलापूर्ति योजना बहाल करने के लिए एक वर्ष पहले सर्वे का कार्य यहां पर इएनवी दास इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, रांची ने शुरू किया. यह कार्य पूरा कर लिया गया है. विभाग ने बताया कि डीपीआर व तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है.
गिद्दी में पानी टंकी निर्माण के लिए दो जगहों को चिह्नित किया गया है. इसके लिए जमीन की जरूरत है, लेकिन प्रबंधन इस पर कुछ नहीं बोल रहा है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर राज्य सरकार खनन क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी सुविधा प्रदान करने के लिए यहां पर पेयजलापूर्ति योजना शुरू की है.
खनन क्षेत्रों से सरकार को राजस्व मिलता है. इसी राजस्व के पैसे से यहां पर पेयजलापूर्ति व्यवस्था बहाल की जायेगी. गिद्दी कोयलांचल में वर्षों से पानी की समस्या है. इस योजना के बहाल होने से हजारों घरों में लोगों को पानी मिलेगा. विभाग ने गिद्दी ऑफिसर्स कॉलोनी में इंटकवेल व गिद्दी क्षेत्र में ही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करने का निर्णय लिया है.
पानी दामोदर नद से लिया जायेगा. इसके निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किये जायेंगे. इसका निर्माण कार्य पिछले वर्ष ही शुरू होना था, लेकिन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. पीएचइडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि अरगडा जीएम को एक माह पहले जमीन के लिए पत्र दिया गया है, लेकिन इसका कोई जवाब अभी तक हमें नहीं मिला है. जमीन के कारण ही इसका सारा कार्य रुका हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement