उरबा में धूमधाम से मना मंडा पर्व
Advertisement
मंडा में सुख-शांति व समृद्धि की कामना हुई
उरबा में धूमधाम से मना मंडा पर्व दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उरबा गांव में शनिवार को मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने उपवास रख कर रात में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा – अर्चना कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर […]
दुलमी : दुलमी प्रखंड क्षेत्र के उरबा गांव में शनिवार को मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान शिव भक्तों ने उपवास रख कर रात में भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा – अर्चना कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की. यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर छऊ नृत्य का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि यह पर्व आदिकाल से होते आ रहा है. इसे आगे भी कायम रखना है. इस तरह के आयोजन से लोग एकसूत्र में बंधते हैं और कार्यक्रम का आनंद लेते हैं. उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य से हमें पौराणिक कथाओं की जानकारी मिलती है.
बंगाल के कलाकारों ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया. सुबह भक्तों ने दहकते अंगारों पर नंगे पांव चल कर शिवभक्ति का परिचय दिया. मौके पर सूर्यनाथ भोगता, जगन्नाथ महतो, परमेश्वर महतो, युगेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, देवेंद्र कुमार, राथो करमाली, सरजू महतो, कामेश्वर महतो, अनिल इग्नेश मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement