मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से बुलाया गया अग्निशमन वाहन
Advertisement
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में लगी आग, रुपये व ग्राहक सुरक्षित
मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के प्रयास से बुलाया गया अग्निशमन वाहन शॉट सर्किट से बैंक में लगी आग गोला/मगनपुर : गोला के रजरप्पा मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी. इससे यहां अफरा -तफरी मच गयी. बैंक के अंदर मौजूद बैंक कर्मी व ग्राहक जैसे-तैसे भाग कर बाहर निकले और […]
शॉट सर्किट से बैंक में लगी आग
गोला/मगनपुर : गोला के रजरप्पा मोड़ स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गयी. इससे यहां अफरा -तफरी मच गयी. बैंक के अंदर मौजूद बैंक कर्मी व ग्राहक जैसे-तैसे भाग कर बाहर निकले और अपनी जान बचायी. जबकि एक महिला कर्मी रुबीना खातून बैंक के अंदर ही फंस गयी.
जिसे खिड़की तोड़ कर बाहर निकाला गया. इस अगलगी के बाद ग्राहक व रुपये सुरक्षित बताये जा रहे हैं. जबकि बैंक का कुछ मशीन, कंप्यूटर, सीसीटीवी, अलार्म, वायर, आठ कुर्सी व फर्नीचर जल कर राख हो गया. घटना की सूचना पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी को दी गयी.
उन्होंने अविलंब पानी टैंकर व अग्निशमन वाहन को घटनास्थल पर भेजा. कुछ देर बाद अग्निशमन वाहन पहुंच कर बैंक में लगी आग पर काबू पाया. इस संदर्भ में शाखा प्रबंधक नेहा कुमारी ने बताया कि जिस समय अगलगी की घटना हुई. उस समय बैंक के अंदर कुछ ग्राहक थे और बैंककर्मी भोजन कर रहे थे. बैंक मित्र पवन कुमार दो लाख 89 हजार व चंद्रशेखर महतो एक लाख 45 हजार रुपये बैग में लेकर जमा करने बैंक पहुंचे थे.
लेकिन धुआं देख कर ये लोग बाहर आ गये. बाद में इन लोगों को राशि वापस कर दी गयी. उधर घटना के बाद यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गयी. पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश पासवान, थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद, दिनेश तिवारी, युगेश रजक सहित कई लोग पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि शॉट सर्किट के कारण यह घटना हुई. बैंक के इर्द-गिर्द कई घर है. समय पर आग पर काबू पा लिया गया. जिससे बड़ी घटना घटने से टल गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement