वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं में दिखा उत्साह
मतदान केंद्रों में सुबह छह बजे से लगी लंबी लाइन
कई मतदान केंद्रों में इवीएम व वीवीपैट खराब होने से मतदान विलंब से शुरू हुआ
कुजू/मांडू : प्रखंड में लोकसभा चुनाव का मतदान सोमवार को उत्साह के साथ शुरू हुआ. प्रखंड के 239 बूथों पर सुबह छह बजे से ही मतदाताओं को लाइन लगाते हुए देखा गया. मतदान केंद्रों में पुरुष के साथ महिला मतदाताओं की भीड़ देखी रही. राजकीय मध्य विद्यालय मांडू बूथ संख्या 210 में सुबह आठ बजे तक मात्र 14 मतदाता ही वोट डाले थे.
जानकारी के अनुसार, उक्त बूथ में केके बसौदी राजस्व ग्राम के मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र बनाया गया था. कई केंद्रों में बदली गयी इवीएम व वीवीपैट मशीन : प्रखंड के कई मतदान केंद्रों में इवीएम व वीवीपैट खराब होने पर मतदान देर से शुरू हुआ.
प्रखंड की बूथ संख्या 202 में एक घंटा विलंब, 197, 196, 212 में आधा घंटा, 205 में 15 मिनट आैर 301 बूथ की इवीएम बदल दी गयी. 149, 338, 151 बूथों वीवी पैट मशीन व 241 बूथ पर इवीएम और वीवीपैट मशीन बदली गयी. इस कारण इन केंद्रों में देर से मतदान प्रारंभ हुआ. कुजू के भी कई बूथ केंद्रों में मतदान कार्य आधे घंटे देर प्रारंभ हुआ.
बूथों में नये मतदाताओं में दिखा उत्साह : बूथों में मतदान करने आये नये मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया. प्रभात कुमार, रंजन कुमार, निशांत कुमार, श्वेता भारती, काजल कुमारी, कुमारी आयुषि, उदय राज, अविनाश कुमार व पूजा कुमारी सिन्हा ने बताया कि हमलोग पहली बार इस लोकतंत्र के महापर्व में काफी उत्साह के साथ शामिल हुए हैं.इन लोगों ने डाला पहला वोट : प्रखंड के मतदान केंद्र 206 में मांडू डीह निवासी रेखा देवी, बूथ केंद्र संख्या 315 में सुरेंद्र कुमार, 316 में जुमन अली, पब्लिक उच्च विद्यालय के बूथ संख्या 234 में रामविनोद सिंह, ओरला मध्य विद्यालय के बूथ केंद्र संख्या 226 में चेतलाल राम, तोयरा के बूथ केंद्र 214 में बालेश्वर महतो ने पहला वोट डाला.
उन्होंने बताया कि मतदान करना सबका मौलिक अधिकार है. प्रत्येक व्यक्ति को वोट देना चाहिए.वृद्ध व दिव्यांग में दिखा मतदान का जज्बा : 102 वर्षीय चेतमा मांझी, 93 वर्षीय रामकुमार साव, 91 वर्षीय कैलाश साव के अलावा दिव्यांग 75 वर्षीय जगन्नाथ लोहरा ने लाठी व व्हीलचेयर के सहारे वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे.
दिव्यांग 45 वर्षीय गुनी देवी को मतदान कराने के लिए परिजन गोद में उठा कर बूथ केंद्र पहुंचे. मॉडल बूथ में मतदाताओं का हुआ गुलाब से स्वागत : प्रखंड के हेसागढ़ा स्थित उमवि में बनाये गये मॉडल बूथ में मतदान मित्रों ने वोटरों का स्वागत गुलाब देकर किया. केंद्र में मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा का प्रबंध किया गया था. केंद्र में कॉरपेट, बच्चों के लिए खिलौना, मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सी व शरबत की व्यवस्था की गयी थी. नियंत्रण कक्ष में पल पल की जानकारी ले रहे थे अधिकारी: प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था.
अधिकारी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पोलिंग के बारे में पल पल की जानकारी ले रहे थे. नियंत्रण कक्ष में सुपर जोनल मजिस्ट्रेट जयशंकर, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, बीसीओ श्री राम निवासन, शाहिद इकबाल, सरफराज खान, विकास रंजन सिन्हा, अजीत कुमार, प्रदीप प्रसाद मौजूद थे.