11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के विरोध के बाद हत्या के आरोपियों को भेजा जेल

गोला : गोला थाना क्षेत्र के चोकाद गांव के प्रेम कुमार (ढाई वर्ष) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार ममता कुमारी व पिता सदाफल महतो को जेल भेजने की मांग को लेकर दर्जनों महिलाएं मंगलवार को थाना पहुंची. महिलाओं ने गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन तक थाना में रखने का विरोध किया और शीघ्र जेल […]

गोला : गोला थाना क्षेत्र के चोकाद गांव के प्रेम कुमार (ढाई वर्ष) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार ममता कुमारी व पिता सदाफल महतो को जेल भेजने की मांग को लेकर दर्जनों महिलाएं मंगलवार को थाना पहुंची. महिलाओं ने गिरफ्तार आरोपियों को तीन दिन तक थाना में रखने का विरोध किया और शीघ्र जेल भेजने की मांग की.

थाना प्रभारी ने महिलाओं से कहा कि पूछताछ के लिए इन्हें रखा गया है. इस पर महिलाएं आक्रोशित हो गयी और थाना परिसर में ही नारेबाजी करने लगी. इसके बाद पुलिस ने ममता कुमारी व पिता सदाफल महतो को जेल भेज दिया. तब महिलाएं थाना से वापस घर लौटी.

आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप

महिलाओं ने थाना प्रभारी पर पैसा लेकर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया. इनका कहना था कि बालक की हत्या के बाद हमलोगों ने आरोपियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा. हमलोगों ने हत्या का आरोप ममता कुमारी व पिता सदाफल महतो व मां कौशल्या देवी पर लगाया है. लेकिन पुलिस ने दोनों को जेल नहीं भेज कर चार दिनों तक थाना में रखा. वहीं, कौशल्या देवी तीन दिनों तक आरोपी बेटी ममता व पति सदाफल महतो के लिए खाना लेकर थाना आ रही है. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया.

पूर्व में भी कई आरोपियों को थाना में रखा जा चुका है

गोला थाना में इससे पूर्व भी आरोपियों को पूछताछ के नाम पर 24 घंटे से अधिक समय तक रखा जा चुका है. कोरांबे निवासी विक्रम बेदिया की हत्या के आरोपी प्रभु तेली को पुलिस ने दस दिनों तक थाना में रखने के बाद जेल भेजा था. अवैध शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को तीन दिनों तक रखने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें