रामगढ़ : गोलपार निवासी फैजुल हक खान ने एसपी रामगढ़ को आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि पिछले आठ वर्षों से रामगढ़ में नशीले इंजेक्शन की बिक्री के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. मेरे आवासीय क्षेत्र पुरनी मंडल गोलपार क्षेत्र के कई युवा तेजी से नशीले सूई का इस्तेमाल कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं.
इसके कारण नौ सितंबर 2013 को नशीले इंजेक्शन के कारोबारियों के गठजोड़ ने हथियार से मुझ पर हमला किया था. इसमें में बाल-बाल बच गया था. इस संबंध में थाना में प्राथमिकी भी दर्ज है. एक बार फिर जब मैंने इन अवैध इंजेक्शन कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया, तो रामगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है.
इस कार्रवाई के बाद नशीला सूई बेचनेवाले गिरोह के लोग नाराज हैं. ऐसे में मुझ पर एक बार फिर से जानलेवा हमला कराया जा सकता है. मेरे घर पहुंच कर लोग धमकी भी दे रहे हैं. मेरा अभियान इन अवैध धंधेबाजों के खिलाफ आगे भी चलेगा. पुलिस को मामले की जानकारी दे रहे हैं.इसकी प्रतिलिपि डीजीपी झारखंड व मुख्यमंत्री जन शिकायत कोषांग को भी दी गयी है.