रामगढ़ : उत्पाद विभाग रामगढ़ द्वारा जिले भर के 42 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग पूर्व में की गयी थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिले भर के सभी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई राज्य भर के सभी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की लॉटरी के माध्यम से किया गया. सभी 24 जिलों के उपायुक्तों द्वारा लॉग इन करने पर लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ हुई. सभी जिला कार्यालय में लॉटरी का ऑनलाइन प्रसारण किया गया. फाइनल लॉटरी कराने से पहले आवेदकों को लॉटरी के सिस्टम को समझाने के लिए दो बार डेमो भी दिखाया गया. उसके पश्चात फाइनल लॉटरी कर निकाला गया.
Advertisement
42 शराब दुकानों की ई लॉटरी से की गयी बंदोबस्ती
रामगढ़ : उत्पाद विभाग रामगढ़ द्वारा जिले भर के 42 शराब दुकानों की बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की मांग पूर्व में की गयी थी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में जिले भर के सभी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गई राज्य भर के सभी शराब दुकानों की बंदोबस्ती की […]
मौके पर समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त राजेश्वरी बी, एसी जुगनू मिंज, सहायक उत्पाद आयुक्त अरविंद कुजूर के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे. रामगढ़ जिले के 21 समूहों के सभी 42 शराब दुकानों की बंदोबस्ती सालाना 51 करोड़ 60 लाख व 4 करोड़ 30 लाख रुपया प्रतिमाह की दर पर की गयी. 42 दुकानों में से 19 विदेशी शराब के 13 देसी शराब के तथा 10 कंपोजिट शराब दुकानों की बंदोबस्ती की गयी.
जिला बनने के बाद रामगढ़ के सभी 420 शराब दुकान की बंदोबस्ती विभागीय अधिकारियों के काफी मेहनत करने के बाद पहली बार हो सकी. बंदोबस्ती के दौरान समाहरणालय परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. जिले के 42 शराब दुकानों के बंदोबस्ती के लिए ऑनलाइन 55 आवेदकों द्वारा आवेदन किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement