Advertisement
चुटूपालू घाटी में ट्रक के धक्के से एसी बस में आग, 10 के मरने की आशंका, 22 झुलसे
रामगढ़ : रामगढ़-रांची मार्ग पर चुटूपालू घाटी में सोमवार की रात करीब नौ बजे ट्रक के धक्के से रांची से साहिबगंज जा रही एसी बस (अाशीर्वाद) पलट गयी. इसके बाद उसमें आग लग गयी. उसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रहे कई वाहन आ गये. बस में लगी आग से 10 यात्रियों के […]
रामगढ़ : रामगढ़-रांची मार्ग पर चुटूपालू घाटी में सोमवार की रात करीब नौ बजे ट्रक के धक्के से रांची से साहिबगंज जा रही एसी बस (अाशीर्वाद) पलट गयी. इसके बाद उसमें आग लग गयी. उसकी चपेट में आने से वहां से गुजर रहे कई वाहन आ गये. बस में लगी आग से 10 यात्रियों के मरने की आशंका जतायी जा रही है. 22 लोग झुलस गये, जिसमें पांच को इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है.
हालांकि किसी पदाधिकारी ने मरने की पुष्टि नहीं की है. एक प्रत्यक्षदर्शी शाखाचंद्र पाटिल के अनुसार, बस में सवार 10-12 लोग आग की चपेट में गये थे. साथ ही दो मोटरसाइकिल सवार भी आग की चपेट में आकर झुलस गया. बस के खलासी किरण हेंब्रम ने बताया कि बस दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के किनारे से निकल रही थी. इसी क्रम में पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया.
इससे बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गयी. इसके बाद फिर उसी ट्रक ने दुबारा धक्का मार दिया, जिससे . बस पलट गयी और उसमें आग लग गयी. जल रही बस की चपेट में पीछे से आ रही एक सवारी गाड़ी व दो मोटर साइकिल सवार आ गये. समाचार लिखे जाने तक 22 लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ लाया गया. इनमें से पांच को रिम्स रेफर कर दिया गया.
घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए दमकल पहुंच चुकी है. इस संबंध में एसपी ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि रेस्क्यू का कार्य चल रहा है. आग बुझने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
दोपहर में दुर्घटना में चालक की हुई थी मौत : चुटूपालू घाटी में सोमवार की दोपहर इससे पूर्व दोपहर में टैंकर की चपेट में आने से वैन चालक राहुल सिंह (25) की मौत हो गयी. वहीं, वैन और घाटी में पहले से खड़े कंटेनर को टक्कर मारने के बाद गैस टैंकर पलट गया. इससे गैस रिसाव होने लगा. बोकारो से आयी इंडियन ऑयल की टीम ने गैस रिसाव बंद किया.
कंटेनर काे टक्कर मारने के बाद गैस टैंकर पलटा : राहुल सिंह रामगढ़ के ब्लॉक कॉलोनी का रहनेवाला था, वह अपनी ओमनी वैन से रांची से रामगढ़ जा रहा था. चुटूपालू घाटी में स्पीड ब्रेकर के समीप पीछे से आ रहे गैस टैंकर का ब्रेक फेल हो गया. उसने आगे जा रही वैन को अपनी चपेट में ले लिया.
वैन को टक्कर मारने के बाद टैंकर ने घाटी में खराब पड़े कंटेनर में जोरदार टक्कर मारी, इससे कंटेनर लुढ़क कर चट्टान पर चढ़ गया और टैंकर पलट गया. इसी क्रम में घाटी में पहले से मौजूद एनएचएआइ का एंबुलेंस भी टैंकर टकरा गया. हादसे में एंबुलेंस चालक देवनाथ महतो (ओरमांझी निवासी) को गंभीर चोट आयी, उसे रिम्स भेजा गया है.
वहीं, पलटने से टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा. मौके पर पहुंची पुलिस ने माइंस रेस्क्यू की टीम को गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए बुलाया. लेकिन, ऐसा नहीं हो पाने पर जिला प्रशासन ने इंडियन ऑयल (बोकारो) की टीम को बुलाया. टीम के सदस्यों ने गैस रिसाव को बंद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement