गोला : गोला रेलवे स्टेशन स्थित संचालित लोडिंग-अनलोडिंग प्वांइट पर कोयला चालान में हेराफेरी करने का आरोप प्रबंधन ने तीन लोगों पर आरोप लगाया है. पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में कंपनी के सुपरवाइजर धर्मेंद्र पासवान व नागेश्वर साव ने गोला थाना में लिखित शिकायत की है. इसमें कंपनी के दो स्टॉफ सहित एक वाहन मालिक पर चालान हेराफेरी करने का आरोप लगाया गया है. बताया जाता है कि कंपनी के सुपरवाइजर अपने दो स्टॉफ को लेकर ओरमांझी ले गये.
यहां हेराफेरी में शामिल एक वाहन के मालिक को बुला कर तीनों के साथ मारपीट कर रहे थे. सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने ओरमांझी थाना को दिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गोला पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि अशोका कोलियरी प्रोजेक्ट पिपरवार सरिया से कोयला लोड कर गोला रेलवे साइडिंग पर कोयला अनलोडिंग किया जाता है.
इसका चालान चरही के बीस मायल निवासी दासो राम एवं होहद निवासी हरीश महतो द्वारा काटा जाता था. आरोप है कि दोनों ने बिना कोयला अनलोडिंग किये ही चालान काट कर लाखों रुपये का हेराफेरी कर चुके हैं. रविवार को भी एक वाहन का चालान बिना कोयला अनलोडिंग के ही काटने का आरोप लगाया गया है. जानकारी के अनुसार, गोदावरी लिमिटेड कंपनी द्वारा पिपरवार से कोयला का उठाव कर गोला साइडिंग में भेजा जाता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.