भदानीनगर : कुरसे गांव में सोमवार को मंडा पर्व धूमधाम से मनाया गया. विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों को पूरा कर भक्तों ने अपनी आस्था का परिचय दिया. अनुष्ठान में 50 भोक्ता व 70 सोखताइन शामिल हुए. शिवभक्तों ने बनस पर झूल कर व अंगारे पर चल कर शिवभक्ति का परिचय दिया. मंडा पर्व में आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीण जुटे थे.
मेले में छऊ नृत्य कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया. मौके पर कृषि मंत्री योगेंद्र साव, जिप सदस्य झरी मुंडा भी उपस्थित थे. आयोजन को सफल बनाने में रामदास बेदिया, जनार्दन मुंडा, धनेश्वर यादव, सचिन साव, जयदेव सिंह, वीरेंद्र यादव, गजेंद्र, बसंत साहू, अभिनव साहू, पंकज सिंह, राजेंद्र तुरी, उमेश प्रजापति, सब्बीर सिंह, मुकेश साहू आदि का सफल योगदान रहा.