झारखंड एकता मंच ने निकाला बाइक जुलूस
Advertisement
कमजोर लोगों की सेवा पुण्य का काम
झारखंड एकता मंच ने निकाला बाइक जुलूस रामगढ़ : झारखंड एकता मंच का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को टायर मोड़ स्थित पटेल छात्रावास के सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार सुबह सिदो-कान्हू जिला मैदान में जुटे. यहां से वाहनों व मोटरसाइकिल पर सवार मंच के लोगों […]
रामगढ़ : झारखंड एकता मंच का तीसरा स्थापना दिवस रविवार को टायर मोड़ स्थित पटेल छात्रावास के सभागार में धूमधाम के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम मंच के पदाधिकारियों व सदस्यों ने रविवार सुबह सिदो-कान्हू जिला मैदान में जुटे. यहां से वाहनों व मोटरसाइकिल पर सवार मंच के लोगों ने जुलूस निकाला.
मुख्य संयोजक आजाद सिंह के नेतृत्व में निकले गये मोटरसाइकिल व वाहन जुलूस में शामिल लोग चट्टी बाजार होते हुए गांधी चौक पहुंचे. गांधी चौक पर महात्मा गांधी व आंबेडकर पार्क स्थित बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर मंच के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया. सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर आैर टायर मोड़ स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मंच के मुख्य संयोजक व अध्यक्ष को सम्मानित किया गया.
पटेल छात्रावास के सभागार में आयोजन हुआ मुख्य कार्यक्रम : पटेल चौक स्थित पटेल छात्रावास के सभागार में स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मंच के मुख्य संयोजक आजाद सिंह, केंद्रीय अध्यक्ष रंजन सिंह व केंद्रीय महासचिव दिनेश सिंह ने किया. स्वागत भाषण कार्यकारी अध्यक्ष सरोज सिंह ने किया. मंच के मुख्य संयोजक आजाद सिंह ने कहा कि कमजोर लोगों की सेवा के लिए मंच बनाया गया था. इस कार्य में हम ईमानदारी से लगे हैं आैर इसमें हमें सफलता भी मिली है. केंद्रीय अध्यक्ष रंजन सिंह ने कहा कि हमने स्थापना काल से ही लोगों की सेवा का कार्य किया है. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष रंजन सिंह ने की. संचालन मंच के जिलाध्यक्ष सूरज जायसवाल ने किया. संजीव सिंह टीपू ने अपने विचार रखे. माैके पर तुलसी प्रसाद कुशवाहा, मंगल श्रीवास्तव, अशोक सिंह, विजय सिंह, अजीत गुप्ता, विश्वनाथ करमाली, जगमीत सिंह, सूरज जायसवाल, सूरज शर्मा, मो इम्तियाज अंसारी, राजीव राठौर, नंदू महतो, नीलू देवी, अनिल करमाली, राजन राम, संजय साव, छोटेलाल करमाली, संतोष सोनी माैजूद थे.
कलाकारों ने किया मनोरंजन
स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जस्सी ग्रुप जमशेदपुर व नटराज डांस ग्रुप मुंबई के कलाकारों ने लोगों का मनोरंजन किया. मौके पर विजय सिंह, गणेश सिंह, उदय सिंह, सतीश गुप्ता, हरेंद्र राय, अतुलेश सिंह, संजय साव, चमन करमाली मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement