डीसी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की
गोला : रामगढ़ के डीसी अबु इमरान ने बुधवार को गोला प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों के साथ मनरेगा सहित कई योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक के बाद उन्होंने बरलंगा, सोनडीमरा, रोरो व नेमरा गांवों में संचालित विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बरलंगा अस्पताल का निरीक्षण किया. यहां अस्पताल बंद पाये जाने पर चिकित्सकों को फटकार लगायी. यहां पदस्थापित चिकित्सक प्रफुल्ल महतो व एएनएम कल्पना कुमारी को हटाने का निर्देश दिया. उन्होंने नेमरा अस्पताल का भी निरीक्षण किया. यहां अस्पताल बंद पाने पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मी महावीर महतो को डांट-फटकार लगायी. उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया, जो अधूरा पाया गया. आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय भी नहीं पाया गया.
उन्होंने क्षेत्र में चापाकल, आरइओ पथ, मनरेगा सहित कई योजनाओं का भी निरीक्षण किया. यहां योजनाओं में अनियमितता पाये जाने पर अधिकारियों व कर्मियों को फटकार लगायी. अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी के साथ एसपी रंजीत प्रसाद व थाना प्रभारी वाल्मिकी सिंह भी शामिल थे.