10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता परिषद ने जताया विरोध

मेदिनीनगर : सोमवार को अधिवक्ता परिषद पलामू जिला इकाई की बैठक कचहरी परिसर में की गयी. अध्यक्षता अधिवक्ता सह इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व संचालन अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने किया. बैठक का मुख्य मुद्दा हाल में गढ़वा जिला में अधिवक्ता के ऊपर हुए प्रशासनिक अत्याचार, मारपीट के खिलाफ बुलायी गयी. बैठक में […]

मेदिनीनगर : सोमवार को अधिवक्ता परिषद पलामू जिला इकाई की बैठक कचहरी परिसर में की गयी. अध्यक्षता अधिवक्ता सह इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व संचालन अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने किया. बैठक का मुख्य मुद्दा हाल में गढ़वा जिला में अधिवक्ता के ऊपर हुए प्रशासनिक अत्याचार, मारपीट के खिलाफ बुलायी गयी.
बैठक में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि अधिवक्ता के ऊपर जो जानलेवा हमला किया गया है, वह निंदनीय है. इसमें शामिल लोगों के खिलाफ के खिलाफ त्वरित व निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जानी चाहिए. साथ ही आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो.
सरकारी अधिवक्ता अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि अधिवक्ता समाज के आइना होते हैं. हर उस जुल्म के खिलाफ खड़े होते हैं, जिसका शिकार कोई व्यक्ति होता है. परिषद के सचिव गोरखनाथ पांडेय ने कहा कि गढ़वा प्रशासन ने जो काम अधिवक्ता के खिलाफ किया है, वह क्षमा योग्य नहीं है. इसमें लिप्त सभी लोगों पर इसीके अनुसार मामला दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए. अधिवक्ता सुनील कुमार मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार का काम प्रशासनिक स्तर पर किया गया है, वह अचंभित करने वाला है. बैठक में अधिवक्ता धनंजय कुमार पांडेय, प्रकाश रंजन सहित काफी संख्या में अधिवक्त मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में इस मामले पर अपना विरोध जताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें