गोला : गोला प्रखंड के लोहिया भवन नावाडीह में ग्रामीणों की बैठक रविवार को हुई. बैठक में जोगिया बाबा आश्रम के समीप विद्युत सब स्टेशन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में कहा गया कि गांव में सब स्टेशन बनने से आसपास गांव के लोगों को नियमित रूप से बिजली मिलेगी. इससे लोगों की परेशानी दूर होगी.
कृषि कार्य में सुविधा होगी. निर्णय की प्रतिलिपि सीओ गोला सहित विभागीय अधिकारियों को देने का निर्णय लिया गया. इस दौरान खाता नंबर 600 प्लॉट नंबर 1600, 1662 व 1664 में कुल 1.47 एकड़ गैर मजरूआ जमीन देने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख प्रभाष प्रकाश सिंह ने की. संचालन मनोज कुमार कोटवार ने किया. मौके पर पूर्व मुखिया राज किशोर कोटवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छोटू रजवार, मुखिया प्रतिनिधि कौलेश्वर बेदिया, अजीत कुमार महतो, ठाकुर दास महतो, सुधीर कोटवार, प्रदीप कोटवार, अमर प्रसाद साव, बद्री साव, सुभाष रजवार, प्रेमचंद कोटवार, प्रयाग मुंडा, सुभाष महतो, दुर्जन रजवार, भास्कर कोटवार, करमू बेदिया मौजूद थे.