गोला : रामगढ़-बोकारो मार्ग के संधवय घाटी में इंडिगो दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना होते ही कार में आग लग गयी. इसमें चालक घायल हो गया. उसे कुछ लोगों की सहायता से कार से बाहर निकाला गया. कुछ ही देर में कार धू धू कर जल गयी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इंडिगो कार बोकारो से रामगढ़ की ओर जा रही थी. घाटी में एक पत्थर से टकराने के बाद कार असंतुलित हो कर सड़क से 30-40 फीट दूर जा कर पेड़ से टकरायी और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जहां आग लग गयी. अगलगी से कार पूरी तरह जल गयी. उधर, हेटबरगा में ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार बलराम प्रजापति घायल हो गये.