भक्ति जागरण में जमकर झूमे लोग
रोशनलाल चौधरी
ने किया उद्घाटन
रजरप्पा : रजरप्पा मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय सहस्त्रचंडी के दौरान मां छिन्नमस्तिके देवी की मंदिर को कोलकाता के रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया है. इससे मंदिर का दृश्य काफी आकर्षक लग रहा है. वहीं मंदिर में नवरात्र चौथे दिन मां छिन्नमस्तिके देवी की दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. भक्तों ने मां भगवती की पूजा – अर्चना कर यज्ञ में भाग लिया. साथ ही भंडारा में शामिल हुए. उधर वाराणसी से आये पंडित दीपक मालवीय सहित 51 आचार्यों के द्वारा लगातार मंत्रोच्चारण कर यज्ञ हवन किया जा रहा है. जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में डूबा हुआ है.
जागरण से होता है भक्तिमय वातावरण : सहस्त्रीचंडी महायज्ञ के दौरान मंगलवार रात्रि में रामगढ़ के राजू हलचल एंड ग्रुप के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आजसू के बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशनलाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया. श्री चौधरी ने कहा कि जागरण से आस – पास का क्षेत्र भक्तिमय हो जाता है. उन्होंने कहा कि यज्ञ के आयोजन होने से लोगों में सद्भावना जगती है और धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है.
इससे पूर्व श्री चौधरी को मंदिर न्यास समिति के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात राजू हलचल ग्रुप के कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को देर रात्रि तक झुमाया. मौके पर आजसू के जिला क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रबोध चटर्जी, लोकेश पंडा, ब्रजेश पंडा, सेतू पंडा, अमृत पंडा, सुजीत पंडा, संजीत पंडा, छोटू पंडा, गुड्डू पंडा, पोपेश पंडा, मंथन पंडा, राकेश पंडा, दिलीप कुमार साव, विजय साव, अमरजीत कुमार, प्रकाश करमाली, दुलार यादव, धीरज साव, अखिलेश सिंह, वंशी केंवट, सुरेंद्र सिंह, राजू साव, प्रवीण साव, अमृत कुमार सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरुष शामिल थे.