दुलमी : दुलमी बाजार टांड़ में सोमवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन महिला सिलाई एवं कंप्यूटर सेंटर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वावलंबन बनाओ एवं बाइक व स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष बह्मदेव महतो थे.
Advertisement
महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ना लक्ष्य
दुलमी : दुलमी बाजार टांड़ में सोमवार को ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन महिला सिलाई एवं कंप्यूटर सेंटर द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वावलंबन बनाओ एवं बाइक व स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी व विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष बह्मदेव महतो थे. मंत्री श्री […]
मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा. दुलमी प्रखंड की महिलाएं रामगढ़ जिला के कई क्षेत्र में जाकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई व कढ़ाई का प्रशिक्षण देंगी. उन्होंने कहा कि यहां की महिलाएं पहले प्रशिक्षण लेने के लिए रामगढ़ जाती थी. लेकिन अब दुलमी की महिलाएं प्रशिक्षण देने के लिए रामगढ़ जायेगी. बड़कीपोना नया मोड़ से कुल्ही चौक तक शीघ्र ही टू लेन सड़क का शिलान्यास किया जायेगा. वर्ष 2019 तक रामगढ़ जिला के सभी घरों में शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा. जिप अध्यक्ष श्री महतो ने कहा कि मंत्री श्री चौधरी की पहल पर जिले भर में कई जगह सिलाई सेंटर खोला गया. जहां महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन रही है. यहां के प्रशिक्षकों को अन्य जगह जाने के लिए बाइक व स्कूटी दिया जा रहा है.
इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण कर किया गया. स्कूली छात्राओं ने गीत व नृत्य प्रस्तुत कर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया. मौके पर प्रमुख सुरेंद्र करमाली, रीझू महतो, मुखिया शैलेश चौधरी, राजकिशोर महतो, ब्रजनंदन महतो, बलराम महतो, योगेंद्र महतो, संतोष महतो, मीना देवी, प्रभा देवी, लिलावती देवी, वीणा देवी, अशोक महतो सहित कई मौजूद थे.
इन्हें मिली बाइक व स्कूटी
अतिथियों के द्वारा सुनीता देवी, पूनम देवी, गायत्री देवी, कुंती देवी, प्रतिमा कुमारी, रीता देवी, शांति देवी, पारो देवी, शीला देवी, नारायण मुंडा, रेणू देवी, सुशीला देवी, काजल देवी, मिथलेश कुमार सहित 30 लोगों को मोटरसाइकिल व स्कूटी दिया गया. साथ ही सेंटर के संचालक राजन कुमार को एक लाख आठ हजार, मंजू देवी, पिंकी कुमारी, सुनीता देवी, मीना देवी को 50-50 हजार, रामप्रवेश महतो को दस हजार, कुलदीप व संजय को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement