मांडू: विद्युत सब स्टेशन, मांडू में मंगलवार की देर रात 10-15 नकाबपोश अपराधियों ने सब स्टेशन में धावा बोल कर कीमती सामान लूटने का प्रयास किया. सब स्टेशन में तैनात कर्मियों के शोर मचाने के कारण अपराधी भाग गये. विद्युत कर्मी कौशल कुमार व बुधन ने बताया कि स्टेशन के कंट्रोल रूम में हेल्पर दिलीप […]
मांडू: विद्युत सब स्टेशन, मांडू में मंगलवार की देर रात 10-15 नकाबपोश अपराधियों ने सब स्टेशन में धावा बोल कर कीमती सामान लूटने का प्रयास किया. सब स्टेशन में तैनात कर्मियों के शोर मचाने के कारण अपराधी भाग गये. विद्युत कर्मी कौशल कुमार व बुधन ने बताया कि स्टेशन के कंट्रोल रूम में हेल्पर दिलीप कुमार व अवधेश कुमार महतो रात्रि ड्यूटी में थे.
इसी बीच नकाबपोश अपराधियों ने स्टेशन की चहारदीवारी में लगे नुकीले तार को काट कर सब स्टेशन में घुसे. अपराधियों ने स्टेशन परिसर में खराब ट्रांसफार्मर के तेल को बहा दिया और ट्रांसफार्मर खोलने लगे. इसी बीच, कुछ अपराधियों ने गैस कटर से कंट्रोल रूम की खिड़की में लगे ग्रिल को भी काटने का प्रयास किया. गैस कटर की आवाज सुन कर स्टेशन में शोर मचाते हुए सुरक्षाकर्मियों ने वरीय पदाधिकारियों को फोन से घटना की जानकारी दी. इसके बाद अपराधियों ने कर्मियों को जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
इधर, घटना को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने मांडू थाना को आवेदन देकर घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. विद्युत कर्मियों के अनुसार, अगर अपराधी ट्रांसफार्मर का क्वायल खोल कर ले जाते, तो विभाग को करीब 20 लाख का नुकसान होता.
सब स्टेशन में है तीसरी घटना
सूत्रों के अनुसार, इससे पूर्व में दो बार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. दो सितंबर की रात अपराधियों ने स्टेशन में धावा बोल कर ड्यूटी में तैनात दो कर्मियों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधी 21 बैट्री व एक सरकारी मोबाइल को लूटकर चल गये थे.