11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने सात लाभुकों को कराया गृह प्रवेश

रामगढ़: दोहाकातू पंचायत के गंडके व दोहाकातू में सोमवार को सात घरों का गृह प्रवेश कराया गया. रामगढ़ प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 96 घरों में गृह प्रवेश कराना है. 13 नबंवर को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्माणाधीन सात घरों का फीता काटकर विधिवत गृह प्रवेश कराया. विनोद भोगता के घर में सत्नारायण […]

रामगढ़: दोहाकातू पंचायत के गंडके व दोहाकातू में सोमवार को सात घरों का गृह प्रवेश कराया गया. रामगढ़ प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 96 घरों में गृह प्रवेश कराना है. 13 नबंवर को उपायुक्त राजेश्वरी बी ने निर्माणाधीन सात घरों का फीता काटकर विधिवत गृह प्रवेश कराया. विनोद भोगता के घर में सत्नारायण कथा हुई. विधिवत पूजन के बाद के प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान जिला की उपायुक्त सहित तमाम पदाधिकारी नव निर्मित घर के फर्श पर पूजन के दौरान बैठे रहे.

मौके पर गंडके में एक सभा का आयोजन किया गया. उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कहा की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत चिह्नित लाभुकों के लिये घर बनाया जा रहा है. तमाम घरों का गृह प्रवेश राज्य स्थापना तक पूरा करना है. डीडीसी सुनील कुमार ने सभी लाभुकों को नये घर में प्रवेश करने पर बधाई दी. बीडीओ नम्रता जोशी ने कहा कि प्रखंड में 96 घर बनाया जाना है. इसमें 91 घरों का निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है. दो दिनों में पांच घर का निर्माण कार्य पूरा कर गृह प्रवेश का काम पूरा कर लिया जायेगा.

लक्ष्य पूरा करने में सहयोग के लिये ग्रामीण, लाभुक व उपायुक्त रामगढ़ के मार्गदर्शन की प्रशंसा की. मौके पर प्रमुख नारायण करमाली, उप-प्रमुख सरस्वती देवी, मुखिया कलावती देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष आनंद बेदिया, उपाध्यक्ष सहदेव ठाकुर, जेई अवध प्रसाद, पुष्पा एक्का, विनीता सिंह, बदरूद्दीन, वकील, ब्रह्मानंद पाठक, महेश्वर महतो, संतोष करमाली, दुर्योधन कुमार, रामप्रवेश सिंह, राजेंद्र मुंडा, मिथलेश, विजय, मिटकू सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे. इस दौरान नागपुरी नृत्य संगीत का भी आयोजन किया गया. सोमवार को ईश्वर मेहता, विनोद भोगता, मेहीलाल महतो, विशुन महतो, सेवधर मुंडा, मनोज मुंडा, रिजाउल अंसारी का गृह प्रवेश कार्य कराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें