कुजू: सीसीएल कुजू क्षेत्र की तोपा परियोजना पीओ कार्यालय में गुरुवार को रामगढ़ एसडीओ अनंत कुमार व एसडीपीओ शशि प्रकाश की मौजूदगी में आयोजित वार्ता के बाद नया कांटा घर को चालू किया गया. लेकिन आंदोलनकारी एसडीओ के निकलते ही पुन: कांटा होने का काम रोक दिया.
17 गाड़ियों का कांटा भी कराया गया. लेकिन आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर कांटा कार्य को बंद कर दिया. आंदोलनकारी किशोर करमाली ने कहा कि प्रशासन ने वार्ता में आंदोलनकारियों को बुलाया, लेकिन वार्ता मजदूर हित में नहीं की गयी. सेल समिति के धनेश्वर मांझी ने कहा कि रैयत विस्थापित सीसीएल को अपनी जमीन देने के साथ कार्य में हमेशा सहयोग करने का काम किया है. लेकिन आज सेल के बाधित होने से पांच हजार रैयत विस्थापित प्रभावितों के बीच रोजी-रोटी का सवाल उत्पन्न हो गया है.
सेल के कार्य को बाधित करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. वार्ता में ओपी प्रभारी रामेश्वर भगत, मैनेजर उमेश कुमार सिंह, सेल ऑफिसर परशुराम सिंह, सेल समिति के धनेश्वर मांझी, रामभजनलाल महतो, बालेश्वर महतो, यूनुस परवेज, मो इलियास, गोपेश्वर करमाली, असगर मियां, आंदोलनकारियों में किशोर करमाली, कासिम मियां, शंकर प्रसाद, महादेव रविदास, अरशद अंसारी, रेवालाल महतो, कैलाश करमाली शामिल थे.