गिद्दी(हजारीबाग): झारखंड इंटर महाविद्यालय होसिर का 22वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने स्व टेकलाल महतो, जीवनाथ राम महतो व घनेनाथ महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर समारोह की शुरुआत की. समारोह के मुख्य अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि मौजूदा दौर में शिक्षा का महत्व बढ़ गया है. शिक्षा अनमोल है. इसके बगैर जीवन अधूरा है.
उन्होंने कहा कि झारखंड महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है. यह महाविद्यालय अब पहचान का मोहताज नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर की जायेंगी. झामुमो के राज्यसभा सदस्य संजीव कुमार ने झारखंड डिग्री कॉलेज के विकास के लिए 10 लाख रुपये दिये. कहा कि आगे भी कॉलेज के विकास के लिए कार्य किया जायेगा.
प्राचार्य खेमनाथ महतो ने कहा कि यहां का परीक्षा परिणाम हर वर्ष उल्लेखनीय रहता है. सचिव युगलकिशोर महतो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समारोह में जिप सदस्य लखनलाल महतो, सर्वेश कुमार सिंह, मुखिया प्रमोद कुमार महतो, कुमेश्वर महतो, जमीन दाता चुकेंद्र महतो, सुरेश महतो, दौलत महतो ने भी अपनी बातें रखी.
समारोह के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसकी अध्यक्षता शासी निकाय के सचिव युगलकिशोर महतो ने की. संचालन अजय कुमार वर्मा ने किया. इस अवसर पर राकेश कुमार सिंह, 20 सूत्री अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो, विधायक प्रतिनिधि सेवालाल महतो, नारायण महतो, पतिदेव महतो, नेमन यादव, तूफानी राम, नीलकंठ महतो, गणेश चौधरी, कौलेश्वर प्रजापति, गणेश महतो, संजय राम, लोबिंद करमाली, प्रीतलाल महतो, कमलनाथ महतो, सुदीप चौधरी, लक्षु पाहन, व्याख्याता भुवनेश्वर राम, वासुदेव प्रसाद, कुमार विनोद, मंजू कुमारी, रूपा कुमारी, डॉ जगतपाल टुंडवार, दीपचंद महतो, महावीर स्वांसी, दानो महतो उपस्थित थे.