10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापर्व: सामाजिक संगठन छठ व्रतियों को सुविधा उपलब्ध कराने में रहेंगे तत्पर, छठ महापर्व को लेकर खरीदारी शुरू

भुरकुंडा: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार से शुरू होगा. मंगलवार को नदियों में स्नान के उपरांत छठ व्रती कद्दू, अरवा चावल, चना दाल का सेवन करेंगे. बुधवार की संध्या खरना पूजन किया जायेगा. गुरुवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ […]

भुरकुंडा: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व मंगलवार से शुरू होगा. मंगलवार को नदियों में स्नान के उपरांत छठ व्रती कद्दू, अरवा चावल, चना दाल का सेवन करेंगे. बुधवार की संध्या खरना पूजन किया जायेगा. गुरुवार की संध्या अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ महापर्व का समापन हो जायेगा. छठ के अवसर पर भुरकुंडा कोयलांचल, भदानीनगर व बासल ग्रामीण क्षेत्र का माहौल पूरी तरह छठमय बन गया है.
हर ओर बज रहे छठ मइया के गीत कानों में मिठास घोल रहे हैं. बाजार भी छठमय दिखने लगा है. सोमवार को भुरकुंडा बाजार में बड़ी संख्या में लोगों ने छठ के लिए जरूरी चीजों की खरीदारी की. बाजार में कद्दू 40-50 रुपये प्रति किलो बिका. बड़ा दऊरा 250-300, छोटा दऊरा 150-250, बड़ा सूप 150, छोटा सूप 80 रुपये प्रति पीस बिक रहा था.
छठ व्रतियों को सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे सामाजिक संगठन : छठ को देखते हुए छठ घाट व सड़क पर छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए क्षेत्र के सामाजिक संगठन रोशनी की व्यवस्था करेंगे. इसके अलावा छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री, फल का भी वितरण करने समेत एंबुलेंस व प्राथमिक उपचार की भी सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा. झारखंड नवयुवक संघर्ष समिति नलकारी नदी छठ मंदिर के समीप फल व पूजन सामग्री का वितरण करेगी. नव युवक संघ द्वारा मेन रोड भुरकुंडा में रोशनी, प्राथमिक उपचार व एंबुलेंस की व्यवस्था की जायेगी. भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. रिवर साइड सूर्य मंदिर के समीप भारत सेवा आश्रम संघ द्वारा फल-फूल बांटा जायेगा. भंडारे का भी आयोजन होगा. बलकुदरा में युवा जनक्रांति सेना छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण करेगा. इसके अलावा विभिन्न घाटों पर सामाजिक संगठन व स्थानीय लोगों के द्वारा छठ व्रतियों की सुविधा की व्यवस्था की जा रही है.
समाजसेवी करा रहीं हैं छठ घाटों की मरम्मत : समाजसेवी निशि पांडेय अपने स्तर से पतरातू प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों की मरम्मत करा रही हैं. सोमवार को भुरकुंडा कोयलांचल के नलकारी नदी घाट को बनाया गया. मौके पर निशि पांडेय ने कहा कि छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विभिन्न घाटों की मरम्मत करायी जा रही है. साथ ही पहुंच पथ भी बनाया जा रहा है. छठ के दिन छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का भी वितरण किया जायेगा. मौके पर पंसस रेणुका देवी, अशोक तिवारी, आरएन दास, निशांति सिंह, सुशांति देवी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें