Advertisement
राजेश पर सीबीआइ कार्रवाई से हड़कंप
बरका-सयाल में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग चढ़ चुके हैं सीबीआइ के हत्थे. उरीमारी : सयाल के सहायक कार्मिक प्रबंधक राजेश कैमी को सीबीआइ टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद पूरे बरका-सयाल क्षेत्र में हड़कंप है. खासकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले व लिप्त रहने वाले कर्मियों में खासा भय है. […]
बरका-सयाल में अब तक आधा दर्जन से अधिक लोग चढ़ चुके हैं सीबीआइ के हत्थे.
उरीमारी : सयाल के सहायक कार्मिक प्रबंधक राजेश कैमी को सीबीआइ टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद पूरे बरका-सयाल क्षेत्र में हड़कंप है. खासकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले व लिप्त रहने वाले कर्मियों में खासा भय है. उल्लेखनीय है कि बीते डेढ़ दशक के अंदर प्रक्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक कर्मियों व अधिकारियों पर सीबीआइ की गाज गिर चुकी है.
बावजूद इसके लोग भ्रष्टाचार करने से नहीं चूके रहे हैं. राजेश कैमी को सयाल की 10 नंबर भूमिगत खदान में हुए दुर्घटना में रेस्क्यू कार्य में देखरेख के लिए प्रबंधन ने लगाया हुआ था. लेकिन किसी पता था कि वह भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआइ के हत्थे चढ़ जायेंगे. यह वाक्या पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय है कि जब सभी अधिकारी व कर्मी खदान में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए एड़ी-चोटी एक किये हुए हैं, वहीं राजेश कैमी अपना उल्लू सीधा करने में लगा हुआ था. मामले पर जितनी मुंह, उतनी बातें हो रही है.
आज 10 नंबर खदान क्षेत्र में भी रेस्क्यू से ज्यादा सीबीआइ कार्रवाई की चर्चा होती रही. गिरफ्त में आये अधिकारी के बारे में अब धीरे-धीरे कई किस्से सामने आ रहे हैं. सीबीआइ ने गिरफ्तारी के बाद लगभग साढ़े चार घंटे सारे सबूतों को जुटाने में लगाया. इसके बाद रात 10.30 बजे रांची के लिए चल पड़े. बताया गया कि शुक्रवार को राजेश कैमी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement