10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कमेटियों के विवाद ने रोका शिक्षकों का वेतन

तीन महीने से नहीं मिली राशि, अन्य आर्थिक सुविधाएं भी हैं बंद शिक्षकों ने समस्याअों के समाधान की मांग की बरकाकाना : दो तथाकथित कमेटियों के आपसी विवाद के कारण आर्य बाल उच्च विद्यालय नयानगर, बरकाकाना के शिक्षकों व कर्मियों को पिछले तीन महीने से राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इससे 39 शिक्षक व […]

तीन महीने से नहीं मिली राशि, अन्य आर्थिक सुविधाएं भी हैं बंद

शिक्षकों ने समस्याअों के समाधान की मांग की

बरकाकाना : दो तथाकथित कमेटियों के आपसी विवाद के कारण आर्य बाल उच्च विद्यालय नयानगर, बरकाकाना के शिक्षकों व कर्मियों को पिछले तीन महीने से राशि का भुगतान नहीं हुआ है. इससे 39 शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

मई, जून व जुलाई महीने का वेतन लंबित है. हालत यह है कि बीमार होने की स्थिति में इलाज के लिए सगे-संबंधियों के पास हाथ फैलाना पड़ रहा है. वेतन का भुगतान एसबीआइ बरकाकाना शाखा के माध्यम से होता है.

स्कूल कर्मी श्रद्धा देवी का घर भारी बारिश में गिर गया, लेकिन पैसे नहीं रहने के कारण घर की मरम्मत नहीं हो पा रही है. दोनों कमेटियों ने श्रद्धा देवी की कोई मदद नहीं की. जुलाई महीने में शिक्षक रामायण सिंह रिटायर हो गये. अब वे पैसे के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. कुछ दिन पूर्व स्कूल की एक शिक्षिका चोटिल हो गयी थीं. उन्हें इलाज के लिए सगे-संबंधियों से मदद लेनी पड़ी. दरअसल स्कूल की पुरानी कमेटी का कार्यकाल पूरा होने के बाद नियमों के तहत नयी कमेटी बनाने पर सहमति बनी. लेकिन एकाएक कमेटी की घोषणा करने से विवाद उत्पन्न हो गया. कुछ लोगों ने एक और नयी कमेटी बना ली. दोनों खुद को संवैधानिक ढंग से बनी कमेटी बताने लगे

इसके कारण स्कूल संचालन में टकराव बढ़ता गया. इन कमेटियों ने बैंक समेत सभी जगहों पर अपनी-अपनी सूची भेज दी. वेतन भुगतान कमेटी के अध्यक्ष, सचिव व प्राचार्य के हस्ताक्षर से होता था. लेकिन दो-दो कमेटियां हो जाने के कारण बैंक से वेतन भुगतान बंद हो गया है. दोनों कमेटियां अब भी स्कूल के विकास के दावे कर रही हैं.

दोनों कमेटियों में शामिल कई लोग ऐसे हैं, जो सीसीएल से तनख्वाह पाते हैं. कुछ लोग बिजनेस से जुड़े हैं. लेकिन स्कूल में शिक्षकों व कर्मियों का हाल बेहाल हो गया है. प्रभावित शिक्षकों व कर्मियों ने क्षेत्र के शिक्षाविद, बुद्धजीवियों, अभिभावकों, पूर्ववर्ती विद्यार्थियों, समाजसेवियों से समस्याअों के निदान की गुहार लगायी है.

विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति का गठन : स्कूल के हालात को देखते हुए समाजसेवियों व अभिभावकों ने गुरुवार की रात सीसीएल रेस्ट हाउस में बैठक कर आर्य बाल विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया. समिति का उद्देश्य आमसभा के माध्यम से प्रबंधन समिति का गठन करने, वेतन का सही समय पर भुगतान करने, स्कूल में राजनीति बंद करने व अभिभावकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है.

समिति में संयोजक सुदर्शन महतो, अध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष हरिरत्नम, आशुतोष सिंह, सचिव विनोद कुमार तिवारी, सह सचिव रंजीत राम, कुश श्रीवास्तव, संगठन सचिव ज्योतिराज सिंह, सह संगठन सचिव जुगनू खान, कोषाध्यक्ष सुनील विश्वकर्मा, सह कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा चुने गये. सदस्यों में धर्मेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, आनंद सिंह, संतोष कुमार सिंह, जयप्रकाश पाल, मनोज कुमार, संजय सिंह चंद्रवंशी, पंकज स्वर्णकार, गोपाल गिरि, बमभोला सिंह चुने गये. समिति की बैठक मनोज कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें