कर्मियों को अचानक हटा दिये जाने से इनमें नाराजगी है. सभी लोग बलकुदरा, गेगदा, जयनगर, पतरातू, सौंदा बस्ती, भुरकुंडा, रोचाप, मतकमा, चिकोर गांव के रहनेवाले विस्थापित हैं. कई लोगों ने कंपनी की स्थापना में अपनी जमीन भी दी हैं. पूरे मामले को लेकर कर्मियों ने मुख्यमंत्री समेत उपायुक्त से गुहार लगायी है.
आवेदन में अपनी पीड़ा बताते हुए पूरे मामले से अवगत कराया गया है. गुहार लगाने वालों में जागेश्वर यादव, महेंद्र यादव, अरविंद प्रसाद, तरुण कुमार गोराई, कुलदीप मुंडा, विश्वनाथ साव, रामदेव प्रजापति, गोपाल महतो, अजय कुमार, विजय कुमार साहू, मो जलील, लालू कुमार, मुकेश कुमार, संतोष मेहता, मनींद्र करमाली, केवल साव, गौरीशंकर गिरि, बहादुर उरांव, लक्ष्मण प्रसाद यादव, मुस्तफा अंसारी, लतीफ मियां, दीपक मुंडा, राजेंद्र मुंडा