Advertisement
बॉडर एरिया के थानों में सामंजस्य बना कर अपराध पर लगेगी रोक
प्रमंडल के आइजी ने बॉडर जिले के थानों के साथ की बैठक रांची, चतरा व हजारीबाग जिले के बॉडर इलाकों में होनेवाली घटनाओं को लेकर समन्वय बैठक होगी रामगढ़ : बॉडर एरिया के थानों में सामंजस्य बैठा कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कवायद तेज की जायेगी. इस आशय को लेकर गुरुवार को जेएसपीएल […]
प्रमंडल के आइजी ने बॉडर जिले के थानों के साथ की बैठक
रांची, चतरा व हजारीबाग जिले के बॉडर इलाकों में होनेवाली घटनाओं को लेकर समन्वय बैठक होगी
रामगढ़ : बॉडर एरिया के थानों में सामंजस्य बैठा कर अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कवायद तेज की जायेगी. इस आशय को लेकर गुरुवार को जेएसपीएल के गेस्ट हाउस में गुरुवार को प्रमंडल के आइजी मुरारी लाल मीणा के नेतृत्व में बॉडर जिले के थानों की बैठक हुई. इसकी जानकारी देते हुए रामगढ़ के एसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह बैठक कई मायने में अहम है.
हाल के दिनों में बॉडर क्षेत्र में हो रही अपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की ठोस रणनीति बनी है. उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को ओरमांझी में भी रांची आइजी के नेतृत्व में बैठक बुलायी गयी थी. इसमें रामगढ़ जिले के बॉडर थाना क्षेत्र के प्रभारी सहित वरीय पदाधिकारी शामिल थे. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में बनखेता व अमझरिया बॉडर एरिया में कई घटनाएं हुई हैं. ऐसे में बैठक के माध्यम से यह तय किया गया कि इस तरह की कार्रवाई पर कैसे त्वरित रोक लगायी जाये. उन्होंने बताया कि आनेवाले दिनों में रांची, चतरा व हजारीबाग जिले के बॉडर इलाकों में होनेवाली घटनाओं को लेकर समन्वय बैठक यथाशीघ्र बुलायी जायेगी. बैठक में डीएसपी मुख्यालय सहित बासल, पतरातू, भुरकुंडा, भदानीनगर, बरकाकाना, रामगढ़, ओरमांझी तथा पिठौरिया थाना के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
बैठक में जिन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा : बैठक में बॉडर एरिया में होनेवाले गैंगवार पर नजर रखने, इन इलाकों में सक्रिय अपराधियों पर सीसीए लगाने की प्रक्रिया शुरू करने, स्पीडी ट्रायल के माध्यम से दोषियों पर अपराधिक मामला गठित कर सजा दिलाने, जेल में नियमित छापामारी करने, चिह्नित जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने और नियमित समीक्षा बैठक करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement