श्री सोरेन ने अपील किया कि झारखंड की सामाजिक समरसता को बनाये रखे. प्रयास ऐसा होना चाहिए कि इस तरह की घटना की पुनर्रावृति न हो. हेमंत सोरेन ने मनुवा गांव में पहले पीड़ित परिवार से मुलाकात की और कहा कि वह परिवार के साथ इस दुख की घड़ी में साथ हैं . पत्नी मरियम खातून व उनके परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े है.
मौके पर झामुमो के मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, फागू बेसरा, जिलाध्यक्ष विनोद किस्कू, राजकुमार महतो, संजीव बेदिया, गीता विश्वास, जिला पार्षद ममता देवी, लखन लाल महतो, भुनेश्वर महतो भुनू, महेश ठाकुर, हरिलाल बेदिया, राकेश सिंह, सैनाथ गंझू, कांग्रेस के शहजादा अनवर, शहजाद खान, सैनाथ गंजू, सदर मोहमूद अंसारी, सागीर हुसैन, गुलाम खान, मो नौसाद, इम्तियाज खान, शिवनारायण साव व अन्य मौजूद थे.