रामगढ़ : गोला रोड राधा कृष्ण कॉलोनी स्थित आनंद साईं दरबार मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया. जागरण में आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों महिला-पुरुष साईं बाबा की भक्ति गीतों में पूरी रात डूबे रहे. जागरण कार्यक्रम का उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ के एसपी किशोर कौशल व विशिष्ट अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी अंनत कुमार ने किया. इससे पूर्व अतिथियों ने विधिवत रूप से साईं बाबा का पूजन किया.
मंच संचालन अमित कुमार सिन्हा ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि श्रद्वा व सच्चाई के साथ कर्म करनेवालों को ईश्वर की प्राप्ति होती है. उन्होंने सभी लोगों से मिल-जुल कर समाज व क्षेत्र हित के लिए कार्य करने की अपील की. वहीं सम्मानीत अतिथि के रूप में थाना प्रभारी कमलेश पासवान, नंदकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे.
अतिथियों को चुनरी ओढ़ा कर व साईं बाबा की चुनरी देकर सम्मानीत किया गया. उदघाटन के पश्चात गणेश वंदना के साथ जागरण की शुरुआत की गयी. जागरण में जमशेदपुर से आये गायक जस्वीर सिंह जस्सी ने शिरिडी वाले साईं बाबा, साईं नाथ तेरे हजारों हाथ आदि साई बाबा के भजन गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जागरण में गायिका सह टीवी कलाकार शालिनी दुबे ने भी कई भक्ति गीत प्रस्तुत किया. शहर के भजन गायक कमल बगड़िया, ध्रुव कुमार आदि ने भी भजन गाया.
वहीं राजू ग्रुप ने कई आर्कषक जीवंत झांकियां प्रस्तुत की. जागरण का समापन अहले सुबह आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ. मौके पर अरुण कुमार सिन्हा, आनंद प्रताप सिंह, अवधेश सिन्हा, ब्रजेश कुमार, संतोष सिन्हा, राजेश कुमार, कौशल सिंह, नवीन सिंह, धीरज कुमार, दीपक साव, अनुज कुमार, राजेश पांडेय, रोहित कुमार, सुरेश प्रसाद, सनी सिन्हा, सुबोध सिन्हा, रवि मिश्रा, मोजन ठाकुर, आनंद कुमार, छोटन सिंह, विनीत शर्मा, अजय गुप्ता, विजय सिंह, ललन साव, संतोश साव, अनिल कुमार, गोलू, संजय कुमार, मुकेश पांडेय, महेश सिन्हा, हुलास महतो, दिलीप कुमार, बॉबी, दीपक साव, अजय, नागेंद्र मुंडा, अजीत जायसवाल, जयकुमार गिरी, विवेक प्रित, विकास कुमार, मनोज सिन्हा, बसंत कुशवाहा, तिन्कू कुमार, चौधरी जी, विक्की सिन्हा, मन्नू गुप्ता, प्रदीप शर्मा, श्रीकांत साव, शाहिल, ललन साव, अनील साव सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे़ वहीं सोमवार को तीसरे दिन मंदिर प्रांगण में विशेष पूजन, बाबा नाम जप, हवन व भजन का आयोजन किया गया़ मंगलवार को 12 बजे से आरती के पश्चात बाबा के अटूट भंडारा के साथ वर्षिकोत्सव का समापन होगा.