7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयलांचल में ईद पर छायी रौनक

आज पढ़ी जायेगी ईद की नमाज, दिनभर रही चहल-पहल भुरकुंडा/उरीमारी : ईद को लेकर कोयलांचल के बाजार में रविवार को काफी भीड़ रही. लोग ईद की तैयारी में दिनभर खरीदारी करते रहे. इफ्तार के बाद भी लोगों को बाजार में खरीदारी करते देखा गया. इस दौरान कपड़े, सेवई, इत्र, फल, दूध, मिठाइयां खरीदने की होड़ […]

आज पढ़ी जायेगी ईद की नमाज, दिनभर रही चहल-पहल
भुरकुंडा/उरीमारी : ईद को लेकर कोयलांचल के बाजार में रविवार को काफी भीड़ रही. लोग ईद की तैयारी में दिनभर खरीदारी करते रहे. इफ्तार के बाद भी लोगों को बाजार में खरीदारी करते देखा गया. इस दौरान कपड़े, सेवई, इत्र, फल, दूध, मिठाइयां खरीदने की होड़ लगी रही. खास कर सेवई की दुकानों पर ज्यादा भीड़ रही. इस बार सेवई 70-90 रुपये प्रति किलो, किमामी सेवई सौ रुपये, ताजमहल सेवई 50 रुपये प्रति किलो, हल्दीराम दो सौ रुपये किलो, हाथ लच्छा 120 रुपये, काजू नौ सौ रुपये किलो, गड़ी दो सौ रुपये किलो, किशमिश दो सौ रुपये किलो, छुहाड़ा 120 रुपये किलो बिका. इत्र 20 रुपये से लेकर सौ रुपये तक प्रति शीशी बिका. ईद को लेकर भुरकुंडा बाजार, रिवर साइड, सौंदा डी, सयाल, उरीमारी के बाजारों में रौनक रही.
नमाज के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं : कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न मसजिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज 25 जून को अदा की जायेगी. नमाज के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. भुरकुंडा जामा मसजिद में सुबह नौ बजे, सयाल के मदरसा फैजुल रसूल में सुबह 9.30, टिपला के अंजुमन इसलामिया में सुबह नौ बजे, उरीमारी के मदरसा गौसिया में सुबह 8.45 बजे ईद की नमाज होगी. बरकाकाना क्षेत्र के दुर्गी व पीरी में सुबह 9.30, बरकाकाना व केलुवापतरा में 9 बजे, घुटूवा बस्ती में 9.20, हेहल व चैनगड़ा नूरी मसजिद में 9.15, अम्वाटांड़ चैनगड़ा में 8.45 बजे नमाज पढ़ी जायेगी. इसके अलावा भदानीनगर क्षेत्र के महुआ टोला, लपंगा, ऊपर चिकोर, पाली, सुद्दी में नमाज अदा की जायेगी.
मटन-चिकन विक्रेता भी हैं तैयार : ईद को देखते हुए कोयलांचल व ग्रामीण क्षेत्र के मटन-चिकन विक्रेता भी पूरी तैयारी कर चुके हैं. रविवार को हाट में बड़ी संख्या में खस्सी उतरा था. दुकानदारों ने ईद को देखते हुए खरीदा. ईद के बड़े बाजार पर मटन-चिकन विक्रेता पूरी तरह तैयार हैं.
ईद मनाने का निर्णय
रामगढ़. मनुआ बस्ती में इंसाफ युवा पार्टी की बैठक शहजाद आलम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मिल कर ईद मनाने का निर्णय लिया गया. समाज में एकता बनाने के लिए कार्यक्रम चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में मो वारिस, मो सरफराज, मो आलम, जावेद, आबेद, राजू, फरमान, बंटू, नीमान, सलमान, एहसान, फाजो, शकील अंसारी, बाबर, इम्तियाज, शमशेर, हाशिम गुलाब, जाहिद अली, मो रकीब शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें