27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो- बरवाडीह पैसेंजर के इंजन में लगी आग

90 फीसदी इंजन जल कर नष्ट चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित महुआमिलान रेलवे स्टेशन में खड़ी गोमो-बरवाडीह पैसेंजर(53347 अप) के इंजन में रविवार को आग लग गयी. उक्त घटना रविवार को शाम 5.10 बजे घटी. करीब 90 फीसदी इंजन जल गया है. घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. खबर लिखे जाने […]

90 फीसदी इंजन जल कर नष्ट

चंदवा : बरकाकाना-बरवाडीह रेल खंड स्थित महुआमिलान रेलवे स्टेशन में खड़ी गोमो-बरवाडीह पैसेंजर(53347 अप) के इंजन में रविवार को आग लग गयी. उक्त घटना रविवार को शाम 5.10 बजे घटी. करीब 90 फीसदी इंजन जल गया है. घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
खबर लिखे जाने तक कोई भी अग्निशमन घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाया था. ग्रामीण समेत यात्रियों द्वारा अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा था. हालांकि इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं
हुआ है.
उक्त पैसेंजर जैसे ही महुआमिलान स्टेशन के प्लेटफार्म दो पर रुकी की इंजन से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ने लगी. खबर मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरा मच गयी, लेकिन सभी गाड़ी से उतर कर दूर सुरक्षित खड़े हो गये. सूचना मिलते ही टोरी एसएम अशोक कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर रामेश्वर मांझी सदल-बल महुआमिलान स्टेशन पहुंचे. इंजन में लगी आग को बुझाने का प्रयास जारी है. चलती गाड़ी में यदि आग लगती तो बड़ा हादसा हो सकता था. रेल परिचालन भी कुछ देर के लिए बाधित रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें