मेदिनीनगर : जिला शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय में जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएसइ अमिन मियां ने की. बैठक में निर्देश दिया गया कि संबंधित प्रखंड के डीडीओ सभी शिक्षकों का सातवां वेतन का निर्धारण कर ससमय डीएसइ कार्यालय में जमा कर दें. साथ की कहा गया कि वेतन निर्धारण में एकरूपता होनी चाहिए. प्रभारी डीएसइ श्री मियां ने कहा कि शिक्षकों का वेतनमान के लिए विभाग के पास आवंटन प्राप्त हो चुका है.
उन्होंने डीडीओ को डिमांड अतिशीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. प्रभारी डीएसइ ने कहा कि वेतन निर्धारण में कोई शिक्षक न छूटे, इसका विशेष ध्यान रखना होगा. साथ ही सभी डीडीओ वेतन निर्धारण में रुचि लेकर कार्य को पूरा करें. मौके पर सहायक महेंद्र प्रसाद सिंह, विनय सिंह, राहुल सिंह, शशि पांडेय, डीडीओ रामेश्वर मेहता, अनिरुद्ध सिंह, उमेश मिश्रा, रिपुसुदन महतो, हिरद्वार महतो, मृगुनाथ सिंह, विरेंद्र तिवारी, नवल किशोर, रविंद्र प्रसाद चौबे, वृक्षनारायण सिंह, गीता कुमारी, कृष्णा राम, सत्येंद्र राम, रामेश्वर मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.