नौडीहा(पलामू) : नौडीहा थाना क्षेत्र के अंता खुर्द के महुअरी टोला से छोटू कुमार का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है. छोटू की उम्र 12 साल है. वह दशरथ महतो का पुत्र है. जानकारी के अनुसार शुक्र वार की शाम छोटू कुमार अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान उसका अपहरण हो गया.
देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो घर वालों ने उसकी खोज शुरू की. लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. इस संबंध में छोटू के पिता दशरथ महतो के बयान के अधार पर नौडीहा थाना में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है. छतरपुर एसडीपीओ समीर तिर्की ने बताया की अपहरण की घटना के पीछे जमीन विवाद का मामला लग रहा है. पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक पिछले मंगलवार को दशरथ महतो के साथ मनातू में एक व्यक्ति का झगड़ा हुआ था. पुलिस सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.