Advertisement
दो किलो अफीम के साथ दो गिरफ्तार
दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से मेदिनीनगर जा रहे थे मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सोमवार को पांकी थाना क्षेत्र के सरैया पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर दो किलो अफीम के साथ एक युवक को पकड़ा. पकड़ा गया युवक पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के सीरम गांव का रहना वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली […]
दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से मेदिनीनगर जा रहे थे
मेदिनीनगर : पलामू पुलिस ने सोमवार को पांकी थाना क्षेत्र के सरैया पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चला कर दो किलो अफीम के साथ एक युवक को पकड़ा. पकड़ा गया युवक पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के सीरम गांव का रहना वाला है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर एक युवक अफीम लेकर मेदिनीनगर जा रहा था. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल सरैया पिकेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया.
इस क्रम में पुलिस ने एक मोटरसाइकिल के चेकिंग के दौरान दो किलो अफीम के साथ युवक को पकड़ा. पकड़ा गया युवक पीपराटांड़ थाना क्षेत्र के सीरम गांव का धनंजय कुमार सिंह है. यह जानकारी पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंसमें दी.
उन्होंने बताया कि धनंजय ने पूछताछ के दौरान वह मेदिनीनगर के एक दुकान में बेचता है. पुलिस धनंजय के साथ सिविल ड्रेस में उसके साथ उस दुकान में गयी, जहां वह अफीम बेचता है जैसे ही धनंजय ने दुकानदार शकर साव को हाथ अफिम बेचा, पुलिस ने शंकर साव को भी पकड़ लिया.
पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने बताया कि पूछताछ के दौरान धनंजय ने स्वीकार किया कि वह पिछले तीन-चार वर्ष से इस धंधा में लगा हुआ है. वह शहर के हॉस्पिटल चौक के पास शंकर साव के पास बेचता था, उसके बाद शंकर साव उसे एक राजस्थान के व्यक्ति के पास बेच देता था. पुलिस उपाधीक्षक प्रेमनाथ ने कहा कि पुलिस पलामू को नशामुक्त बनाने के लिए सक्रियता के साथ लगी हुई है. पांकी, मनातू इलाके में अफीम की खेती को नष्ट करने में लगी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement