11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलापूर्ति योजना के कार्य की रफ्तार धीमी

मेदिनीनगर में 32 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी सात जगहों पर जलमीनार का निर्माण कार्य होना है मेदिनीनगर : इस साल भी गरमी में मेदिनीनगर शहरवासियों को पानी के लिए तरसना होगा. उम्मीद थी कि इस बार गरमी के पहले फेज टू का काम पूरा हो जायेगा, क्योंकि करीब दस माह पहले इस कार्य का […]

मेदिनीनगर में 32 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी
सात जगहों पर जलमीनार का निर्माण कार्य होना है
मेदिनीनगर : इस साल भी गरमी में मेदिनीनगर शहरवासियों को पानी के लिए तरसना होगा. उम्मीद थी कि इस बार गरमी के पहले फेज टू का काम पूरा हो जायेगा, क्योंकि करीब दस माह पहले इस कार्य का एकरारनामा किया गया था. लेकिन इस दौरान जो प्रगति है वह काफी निराशाजनक है. इस योजना के तहत मेदिनीनगर शहर में 32 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जानी है.
साथ ही सात जगहों पर जलमीनार का निर्माण कार्य होना है. इसके अलावा जैकवेल का भी निर्माण होना है. अभी तक सात में से मात्र दो जलमीनार का काम किसी तरह शुरू हुआ है. ऐसे में यह सवाल उठना लाजमी है कि कार्य की गति यही रही तो फेज टू का काम कब तक पूरा होगा, कहना मुश्किल है. पिछले दिनों इस कार्य की समीक्षा के दौरान नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह ने भी यही सवाल उठाया. कहा कि 10 माह पहले एग्रीमेंट हो चुका है, तो कार्य की गति इतनी धीमी क्यों है. स्थिति यही रही तो वर्षों लग जायेंगे काम पूरा होने में. कार्य की गति तेज करें.
जैकवेल बनाने के लिए है उपयुक्त समय
समीक्षा के दौरान यह कहा गया कि अभी का समय जैकवेलबनाने के लिए उपयुक्त है, क्योंकि नदी में पानी कम है. अभी ठंड है इसके बाद चार माह गरमी पड़ेगी. जून तक का समय है. इस समय में जैकवेल का निर्माण कार्य पूरा करने की जरूरत है. यदि गरमी में जैकवेल का काम शुरू होगा, तो संभवत: बरसात आते आते तक उसे रोकना पड़े. इसलिए लक्ष्य तय करें कि जून माह से पहले जैकवेल का काम पूरा हो जाये. बैठक में निर्देश दिया गया कि जनवरी के अंत तक कोयल नदी में जैकवेल निर्माण का कार्य शुरू कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें