मेदिनीनगर : अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहें अभियान में पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुरुवार को मेदिनीनगर से कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा गिरोह के नौ अपराधियों को पकड़ा है.
पकड़े गये अपराधियों के निशानदेही पर छापामारी कर पुलिस ने पांच देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस बरामद किया है. शुक्रवार को शहर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह के अपराधी शहर में अपना नेटवर्क बढ़ाने की योजना के तहत काम कर रहे थे.
इस गिरोह का यह प्रयास है कि कम उम्र के लड़कों को गिरोह में शामिल किया जाये. पुलिस को इसकी सूचना मिली थी, जिसके बाद छापामारी की गयी. एसपी श्री महथा ने बताया कि सुजीत सिन्हा गिरोह के सक्रिय सदस्य टनटन उपाध्याय उर्फ सुष्मीत को पहले पकड़ा गया. उसने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि शबीर आलम द्वारा आठ देशी पिस्तौल पाटन के रबदी में पहुंचाया था, जिसे गिरोह के रोशन तिवारी को देना था. उसके बाद रोशन तिवारी उस हथियार को अन्य सदस्यों तक पहुंचाने वाले था.
टनटन की गिरफ्तारी के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ. उसकी निशानदेही पर शहर थाना पुलिस ने बडकागांव के रोशन तिवारी के घर छापामारी की. छापामारी के क्रम में वहां से दो पिस्तौल बरामद किया गया और तीन पिस्तौल अन्य अपराधियों के पास से मिला. छापामारी में शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, सदर थाना प्रभारी राणाजंग बहादुर सिंह, टीओपी वन के प्रभारी मंतुष्ट महतो, टीओपी टू के प्रभारी अभय कुमार त्रिपाठी, महेन्द्र प्रसाद शामिल थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार, पुलिस निरीक्षक जेपी सिंह,शहर थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय, सदर थाना प्रभारी राणाजंग बाहादुर मौजूद थे
साइबर कैफे का संचालक है नाबालिग
सुजीत सिन्हा गिरोह से ताल्लुक रखने वाले पकडे गये चारों नाबालिक छात्र है. चारों 12वीं के छात्र है और उसमें एक साइबर कैफे भी चलाता है. पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि गिरोह साइबर क्राइम करने की कोशिश तो नहीं कर रह है. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि पुलिस अपराध मुक्त जिला बनाने के लिए पुरी सक्रियता के साथ काम कर रही है.
गिरफ्तार अपराधी
टनटन उपाध्याय उर्फ सुष्मीत उपाध्याय, अविनाश शर्मा, रौशन तिवारी, निक्कु विश्वकर्मा,सुरज सिंह के नाम शामिल है. चार नाबालिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके खिलाफ जुबेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज होगा.
मुलाकातियों पर रहेगी नजर
सुजीत सिन्हा व प्रदीप तिवारी जेल में बंद है. जेल से ही अपने गिरोह का संचालन कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अब जेल के गतिविधियों के साथ साथ कोर्ट में पेशी के दौरान भी इन लोगों से मिलने वाले लोगों पर पुलिस की नजर रहेगी. एसपी इंद्रजीत महथा ने कहा कि जो भी अपराधी जेल में बंद है, उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जायेगी. बाहर अपराधियों के जो मददगार है उनके खिलाफ भी साक्ष्य इकट्ठा कर कार्रवाई की जायेगी.
सप्लायर है शबीर आलम
सुजीत सिन्हा गिरेाह को हथियार सप्लाई करने वाले शबीर आलम गढवा जिले के मझिआव का रहने वाला है. उसने ही सुजीत सिन्हा के कहने पर पाटन के रबदी गांव में टनटन उपाध्याय के घर हथियार पहुंचाया था. एसपी इंद्रजीत महथा ने बताया कि शबीर आलम की गिरफ्तारी के लिए भी छापामारी की जा रही है. इस मामले में पलामू पुलिस ने गढवा पुलिस से संपर्क साधा है.
सुजीत व प्रदीप जेल से कर रहे गिरोह का संचालन
सुजीत सिन्हा व प्रदीप तिवारी मेदिनीनगर के सेंट्रल जेल में बंद है. पुलिस के पास जो जानकारी है, उसके मुताबिक दोनों जेल से ही अपराध की दुनिया में अपना नेटवर्क बढ़ाने में जुटे हैं. गिरोह ने जो कार्य योजना तैयार की है. उसके मुताबिक कम उम्र के लड़कों को अपराध की दुनिया में प्रवेश कराने का है. क्योंकि कम उम्र के लड़कों में सोचने समझने की क्षमता कम होती है.
पैसे के लोभ में वह घटना को अंजाम देते है. ऐसे में इन अापराधिक गिरोह के मंसूबे पर नकेल कसने के लिए पलामू पुलिस भी सक्रियता के साथ जुटी है. एसपी ने बताया कि पहले अभिभावकों को जागरूक किया जायेगा. उन से यह अपील की जायेगी िक वह अपने बच्चों पर नजर रखे. क्योंकि जो नौ सदस्य पकड़े गये हैं, उनमें चार नाबालिग हैं और सभी अच्छे परिवार से ताल्लुक रखते हैं. एसपी ने कहा कि इनकी योजना शहर में घटना को अंजाम देने की थी.