15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतुल व प्रणव तीसरे स्थान पर

प्रभात खबर क्विज : जूनियर वर्ग में एमके डीएवी डालटनगंज के प्रभात खबर सवालों का महायुद्ध रांची : प्रभात खबर सवालों का महायुद्ध: ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में हुआ. सीनियर ग्रुप में डीएवी हेहल व जूनियर ग्रुप में संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग चैंपियन बना. इससे […]

प्रभात खबर क्विज : जूनियर वर्ग में एमके डीएवी डालटनगंज के
प्रभात खबर सवालों का महायुद्ध
रांची : प्रभात खबर सवालों का महायुद्ध: ऑल झारखंड इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का फाइनल मंगलवार को सीएमपीडीआइ के मयूरी हॉल में हुआ. सीनियर ग्रुप में डीएवी हेहल व जूनियर ग्रुप में संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग चैंपियन बना. इससे पहले प्रतियोगिता के आरंभ में क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी ने कहा कि क्विज विद्यार्थी को हाजिर जवाबी बनाता है.
प्रतियोगी परीक्षाओं में यह अन्य प्रतिभागियों से अलग करता है और प्रतिभागी को नयी ऊंचाई पर ले जाता है. प्रतिभागियों के लिए यह आवश्यक नहीं है कि विजेता बने. सबसे आवश्यक है भाग लेना. इससे विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. उन्होंने ज्ञान अर्जित करने के लिए विद्यार्थियों को कई टिप्स भी दिये. कहा कि क्विज या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें. उन्होंने अखबार पढ़ने का तरीका भी बताया.
रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ रमेश पांडे ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित क्विज उच्च स्तरीय था. इस तरह के प्रतियोगिता से बच्चों की छुपी प्रतिभा सामने आती है. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेना महत्वपूर्ण है. अगर विजेता नहीं बनेंगे, तो तर्जुबा तो अवश्य मिलेगा.
डीएवी हेहल के प्राचार्य डॉ टीपी पति ने कहा कि क्विज में भाग लेने से विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता बढ़ती है. उन्हें नयी-नयी चीजों की जानकारी मिलती है. प्रतियोगी परीक्षाओं में काफी मदद मिलती है. यह क्विज अन्य क्विज से एकदम अलग है. इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक अलग अनुभव होगा. गोल के निदेशक पंकज सिंह ने कहा कि आने वाले वर्षों में क्विज व्यापक स्तर पर किया जायेगा. चैंप स्क्वायर के मनीष सिन्हा ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों में बहुत प्रतिभा है. उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. पत्रकार अनुज सिन्हा ने कहा कि सभी प्रतिभागियों में अदभुत क्षमता है.
सभी प्रतिभागी आने वाले दिनों में स्कूल, राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, कार्यकारी निदेशक आरके दत्ता, पत्रकार विजय पाठक, बिजनेस हेड विजय बहादुर, जेवीएम श्यामली के प्राचार्य एके सिंह भी उपस्थित थे.
जूनियर ग्रुप में विजयी बच्चे व स्कूल
वहीं जूनियर ग्रुप में प्रथम वसुंधरा व जिज्ञांशु (संत जेवियर्स स्कूल, हजारीबाग), द्वितीय ऋषिराज चौधरी व अनिश रॉय (लिटिल फ्लावर स्कूल, जमशेदपुर), तृतीय अतुल नारायण व प्रणव कुमार, (एमके डीएवी स्कूूल, डालटनगंज), चतुर्थ देवाशीष व संध्या कुमारी (कृष्णा पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर), पांचवां मनीष कुमार सिन्हा व श्रुति (डीएवी पब्लिक स्कूल, हेहल, रांची) के विद्यार्थी रहे.
सीनियर ग्रुप के चैंपियन डीएवी हेहल के विद्यार्थी नयन कुमार व अदिति प्रिया ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता का विजेता बनने से गर्व का अनुभव कर रहा हूं. प्रतियोगिता सबसे अच्छा और मुश्किल भरा था. ऐसा लग रहा था जैसे सवाल आसमान से गिर रहे है.
क्विज मास्टर की शैली अन्य क्विज प्रतियोगिता से बिलकुल अलग था. वह उत्तर पूरे विस्तार से बताते थे. जिसे याद रखना बहुत आसान है. क्विज की तैयारी कैसे करते है के सवाल पर कहा कि इंटरनेट पर क्विज प्रतियोगिता का वीडियो देखते है. प्रतिदिन अखबार पढ़ते है. अखबार व टीवी के समाचार के महत्पपूर्ण खबरों को नोट कॉपी में लिखते है.
उसके बाद उसे इंटरनेट पर सर्च करते है. शब्दों को याद रखने के लिए उसके लिंक के बारे में खोजते है. जो भी कार्य करते हैं, मसलन फिल्म, क्रिकेट, अखबार, टीवी, किताब आदि को पढ़ने या देखते समय केवल मनोरंजन का ध्यान नहीं रखते उसके बारे में जानने का प्रयास करते हैं. वहीं जूनियर ग्रुप के चैंपियन वसुंधरा व जिज्ञांशु (संत जेवियर्स स्कूल, हजारीबाग) ने कहा कि क्विज चैंपियन बनने से बहुत खुशी हो रही है. सभी टीमें बहुत अच्छी थी प्रतियोगिता बहुत टफ था. क्विज की तैयारी के बाबत कि स्कूल में क्विज क्लब है. जहां प्रतिदिन चर्चा होती है. अखबार, समाचार, फिल्म, खेल, पढ़ाई के समय महत्वपूर्ण चीजों को नोटकॉपी में लिखते है और कठिन शब्दों को याद करने के लिए उस जैसा आसान शब्दों को जोड़ कर याद करने का प्रयास करते है.
फाइनल में पूछे गये सवाल : जूनियर ग्रुप
फाइनल राउंड में क्विज मास्टर प्रणव मुखर्जी द्वारा प्रश्न राउंड, टॉपिक राउंड, विजवल राउंड, बजर राउंड के तहत विद्यार्थियों से सवाल किये गये. इसमें मुख्य रूप से : 15 अगस्त 1947 में ऑल इंडिया रेडियो पर किसका भाषण प्रसारित किया गया था, कौन प्रसिद्ध कवि का देहांत हाथी के द्वारा कुचलने से हुआ, एक अकेला शहर में…. गीत में आवाज किसने दिया, दिल पुकारे आरे-आरे अभी ना जा मेरे साथी…. गीत के निर्देशक व फिल्म का क्या नाम है, कंधों से कंधे मिलते है जब हम चलते हैं दुश्मन के दिल हिलते है….. के गीतकार कौन है. फोटोग्राफर किंग किसे कहते है, दो बहनें, जो गर्वनर बनी, भगत सिंह ने पार्टी का नाम क्या रखा था, जूनियर विश्व कप हॉकी भारत ने इससे पहले किस शहर में जीता था, मेथी को अंग्रेजी में क्या कहते है आदि प्रश्न पूछा.
फाइनल में पूछे गये सवाल : सीनियर ग्रुप
सीनियर ग्रुप के फाइनल में क्विज मास्टर द्वारा 1960 में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान कौन थे, शांति ओम-शांति ओम… गीत में आवाज किसने दिया, एक बगल में चांद होगा एक बगल में रोटियां…. गीत के गायक कौन है, केसरिया बालम पधारो मारो देश…. किस तरह की गीत है, 1983 विश्व कप क्रिकेट टीम में कौन ऐसे खिलाड़ी थे जिन्होंने एक भी मैच नहीं खेला, सतेंद्र गंगाराम को हम क्यों जानते है, भागलपुर का सबसे बड़ा आंदोलन, रुपा बास्के की किताब का नाम क्या है, बीसीसीआइ द्वारा दिये जाने वाले लाइफ टाइम अवार्ड किसे मिला है जो वेस्ट इंडीज में जाकर बस गये, नरेंद्र नाथ दत्ता को किस नाम से जानते है आदि प्रश्न पूछा गया.
सीनियर ग्रुप में विजयी बच्चे व स्कूल
सीनियर ग्रुप में प्रथम नयन कुमार व अदिति प्रिया (डीएवी हेहल), द्वितीय कनिष्क मुखर्जी व अभिषेक कुमार पत्रा (लोयला स्कूल, जमशेदपुर),तृतीय यश व शिवंक मिश्रा, (कृष्णा पब्लिक स्कूल, जमशेदपुर), चतुर्थ शृष्टि व सौम्या (आर्मी स्कूल, रांची ), पांचवां स्थान शास्वत ओम प्रकाश सिंह व उत्कर्ष कुमार चौधरी (जेवीएम श्यामली, रांची) के विद्यार्थी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें