15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर थाना एक गांव को गोद लेगा

मेदिनीनगर : पुलिस लाइन में बुधवार को कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें एसपी इंद्रजीत महथा ने भाग लिया. प्रशिक्षण में एसबीआइ के पदाधिकारियों ने कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मामले में एसपी श्री महथा ने बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर लोगों में जागरूकता […]

मेदिनीनगर : पुलिस लाइन में बुधवार को कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. इसमें एसपी इंद्रजीत महथा ने भाग लिया. प्रशिक्षण में एसबीआइ के पदाधिकारियों ने कैशलेस ट्रांजेक्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मामले में एसपी श्री महथा ने बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर लोगों में जागरूकता आये, इसे लेकर पलामू पुलिस भी सक्रियता के साथ काम करेगी.
पुलिस में कई लोग तकनीकी रूप से काफी दक्ष है. वैसे पुलिस कर्मियों की मदद से गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा, ताकि लोग कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रति जागरूक हो सकें. जल्द ही इसे लेकर पुलिस द्वारा कार्य योजना तैयार की जायेगी. थाना द्वारा गांव चिह्नित कर लिया जायेगा. एक एक गांव को गोद लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलेगा. खुद भी पुलिस कर्मी कैशलेस ट्रांजेक्शन कोबढ़ावा देंगे.
जिले के सभी थाने में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा
एसपी श्री महथा ने बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन के साथ साथ लोग साइबर क्राइम से बचें, इसलिए भी जानकारी दी जायेगी. किसी भी परिस्थिति में लोग अपनी गोपनीय जानकारी किसी को न दें. इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है. जब ई-ट्रांजेक्शन बढ़ेगा तो साइबर क्राइम की भी आशंका रहेगी. इसलिए साइबर क्राइम को रोकने के लिए भी पुलिस पूरी सजगता के साथ काम करेगी.
जल्द ही इसी लेकर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. एसपी श्री महथा ने बताया कि कैशलेस ट्रांजेक्शन को लेकर पलामू जिले के सभी थाने में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. ताकि पुलिस कर्मी भी इस मामले में जागरूक हो, और अधिक से अधिक कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दें. प्रशिक्षण में बैंक के कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें