Advertisement
प्रशासनिक भवन नहीं बना, तो होगा आंदोलन
अभाविप ने दी चेतावनी मेदिनीनगर : एनपीयू के स्थापना के सात वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक भवन नहीं बनने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोष प्रकट किया है. कहा है कि यदि जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है, तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. प्रदेश सह […]
अभाविप ने दी चेतावनी
मेदिनीनगर : एनपीयू के स्थापना के सात वर्ष बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक भवन नहीं बनने से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रोष प्रकट किया है. कहा है कि यदि जल्द ही भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं की जाती है, तो आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा. प्रदेश सह मंत्री प्रिंस पांडेय ने कहा कि पलामू प्रमंडल के विद्यार्थियों को लगातार सात वर्ष से ठगा जा रहा है.सरकार में बैठे लोग इस ज्वलंत मुद्दा पर गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं.
विवि के भवन के लिए टिकुलिया , पोखराहा, भुसडिया आदि जगहों में स्थल का चयन किया गया, लेकिन भूमि अधिग्रहण नहीं हो सका. इस कारण मामला अधर में लटक गया. भवन का निर्माण नहीं किया जाना काफी निराशा जनक है. शासन व प्रशासन के लोगों को इसके लिए जो सक्रियता दिखानी चाहिए थी, वह सक्रियता नहीं दिखाया गया. बताया गया कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास से भी मुलाकात की गयी थी. लेकिन इसके बावजूद भी स्थिति यथावतबनी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement